Main Bewafa (From "Pyaar Ishq Aur Mohabbat")

मैं बेवफ़ा, मैं बेक़दर
मैंने तेरा दिल तोड़ा
मेरा भी दिल टूटा, मगर
तुझको नहीं इसकी ख़बर
तेरी याद में दिल थाम कर
तड़पूँगा मैं सारी उमर

मैं बेवफ़ा, मैं बेक़दर
मैंने तेरा दिल तोड़ा
मेरा भी दिल टूटा, मगर
तुझको नहीं इसकी ख़बर
तेरी याद में दिल थाम कर
तड़पूँगा मैं सारी उमर

दुनिया के सब आशिक़ों की
तोड़ी हैं सब मैंने रस्में
दुनिया के सब आशिक़ों की
तोड़ी हैं सब मैंने रस्में
बेचे हैं सब अपने वादे
बेची हैं सब अपनी क़स्में
बेची हैं सब अपनी क़स्में

मैं बेवफ़ा, मैं बेक़दर
मैंने तेरा दिल तोड़ा
मेरा भी दिल टूटा, मगर
तुझको नहीं इसकी ख़बर
तेरी याद में दिल थाम कर
तड़पूँगा मैं सारी उमर

ये प्यार, इश्क़ और मोहब्बत
क्या है ये अब मैंने जाना
ये प्यार, इश्क़ और मोहब्बत
क्या है ये अब मैंने जाना
वापस मगर कैसे आए
गुज़रा हुआ वो ज़माना?
गुज़रा हुआ वो ज़माना

मैं बेवफ़ा, मैं बेक़दर
मैंने तेरा दिल तोड़ा
मेरा भी दिल टूटा, मगर
तुझको नहीं इसकी ख़बर
तेरी याद में दिल थाम कर
तड़पूँगा मैं सारी उमर



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link