Tumko Sirf Tumko (From "Kuch Khatti Kuch Meethi")

तुमको, सिर्फ़ तुमको हमने चाहा
चाहत की क़सम
तुम बिन अगर जीना पड़ा हमको
मर जाएँगे हम

दिल है तुम्हारा, धड़कन तुम्हारी
तेरे लिए हैं साँसें हमारी
हो, इतना है कहना, "संग रहना, सनम"

तुमको, सिर्फ़ तुमको हमने चाहा
चाहत की क़सम
तुम बिन अगर जीना पड़ा हमको
मर जाएँगे हम

दिल है तुम्हारा, धड़कन तुम्हारी
तेरे लिए हैं साँसें हमारी
हो, इतना है कहना, "संग रहना, सनम"

फ़ागुन की खिली-खिली धूप के
आशिक़ हैं हम तो तेरे रूप के
फ़ागुन की खिली-खिली धूप के
आशिक़ हैं हम तो तेरे रूप के

हो, डरते हैं हम तो इस बेख़ुदी से
देखो ना ऐसी दीवानगी से

दिल है तुम्हारा, धड़कन तुम्हारी
तेरे लिए हैं साँसें हमारी
हो, इतना है कहना, "संग रहना, सनम"

पूछो तो हमें कितना प्यार है
हर लम्हा तेरा इंतज़ार है
पूछो तो हमें कितना प्यार है
हर लम्हा तेरा इंतज़ार है

ओ, भीगे लबों की शबनम चुरा लें
आ, इस घड़ी में सब कुछ भुला दें

दिल है तुम्हारा, धड़कन तुम्हारी
तेरे लिए हैं साँसें हमारी
ओ, इतना है कहना, "संग रहना, सनम"

तुमको, सिर्फ़ तुमको हमने चाहा
चाहत की क़सम
तुम बिन अगर जीना पड़ा हमको
मर जाएँगे हम

दिल है तुम्हारा, धड़कन तुम्हारी
तेरे लिए हैं साँसें हमारी
ओ, इतना है कहना, "संग रहना, सनम"



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link