Tum Darshan Hum Naina

तुम दर्शन, हम नैना
रामा, तुम दर्शन, हम नैना
(तुम दर्शन, हम नैना)
(रामा, तुम दर्शन, हम नैना)

कौशल्या की कोख से तुमने
जनम लिया है ऐसे
सुख-समृद्धि की गंगा
गोमुख से जन्मे जैसे
(गंगा जन्मे जैसे)

सरयू के तट झूम के गाएँ
पल-पल आज बधाई
जुग-जुग अखियाँ तरसी हैं
तब घड़ी ये पावन आई

मिल गया मन को चैना
रामा, तुम दर्शन, हम नैना
(तुम दर्शन, हम नैना)
(रामा, तुम दर्शन, हम नैना)

(ॐ)
(ॐ)
(ॐ)
(ॐ)

हम जीवन हैं, तुम मुक्ति
हम मरुस्थल, तुम जल की धार
हम स्वाति की बूँद है, रामा
तुम करुणा का सिंधू अपार
(तुम करुणा का सिंधू अपार)

हम दीपक, तुम ज्योति
हम संतान हैं, तुम हो पालनहार
हम आशा, विश्वास हो तुम
हम झाँझर हैं, तुम हो झंकार

तुम सूरज, हम रैना
(रामा, तुम दर्शन, हम नैना)
(तुम दर्शन, हम नैना)
रामा, तुम दर्शन, हम नैना



Credits
Writer(s): Manoj Muntashir, Meet Bros Anjjan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link