Chingam Chabake (From "Gori Tere Pyaar Mein") - 136 BPM

ओ रे छोरे
घुमा दी कैसी चाभी? किस्मत के हैं ताले खुले
ओ री छोरी
तेरी वज़ह से पूरे सारे मेरे इरादे हुए
मैं उलट गया, मैं पलट गयी
दिल ये दोबारा गया

ओ री छोरी-छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के
मैं भी छोरा-छिछोरा चिपक जाऊँ चुम्बक लगा के
ये गरज़ है बड़ी जो चाहे वो करा ले
इन्नोसेंटों पे ये चलाए चालू-चालें
ओ री छोरी-छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के

ऐसा ही था मगर
तूने पहचाना ना मेरे godness को पहले

थोड़ी सी शर्म कर
बिल्कुल looser था तू मुझसे मिलने से पहले
थोड़ा सा useless है, problem तमाचे
जैसा है जो भी है छोरो तू मारो छे
मैं बिगड़ गयी, ओ मैं सुधर गया
जब ये ईशारा हुआ

ओ री छोरी-छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के
मैं भी छोरा-छिछोरा चिपक जाऊँ चुम्बक लगा के
ये गरज़ है बड़ी जो चाहे वो करा ले
इन्नोसेंटों पे ये चलाए चालू-चालें
ओ री छोरी-छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के

नीयत है बिगड़ी सी
तेरी walking भी, talking भी चक्कर चलाये
पहले थी angry सी
अब तो openly public में नाचे नचाए

भेजे से टट्टू है पर जैसा भी है थारो छे
छोरा निखट्टू है पर दिल से तो सारो छे

मैं संभल गयी, ओ मैं उलझ गया
Total करार आ गया

ओ री छोरी-छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के
मैं भी छोरा-छिछोरा चिपक जाऊँ चुम्बक लगा के
ये गरज़ है बड़ी जो चाहे वो करा ले
इन्नोसेंटों पे ये चलाए चालू-चालें
ओ री छोरी-छिछोरी ना छेड़े तुझे चिंगम चबा के

ओ री छोरी छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के
ओ री छोरी छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के (ओ री छोरी)
ओ री छोरी छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के (छिछोरी, छोछोरी, छिछोरी)
ओ री छोरी छिछोरी ओ छेड़े हमें चिंगम चबा के



Credits
Writer(s): Anvita Dutt, Vishal Dadlani, Shekhar Hasmukh Ravjiani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link