Ro Ne Do - The Pain of Love

रोने दो, रोने दो
सीने में दरिया है, आँखों से बहने दो
बाँटो ना मेरा ग़म, मुझको ही सहने दो
ऐ ख़ुदा, क्यूँ जुदा कर दिया साँसों को?
दिन लेके भर दिया मुझमें इन रातों को

हाथों से है जुदा, हाथों को रोने दो
होंठों पे इस दिल की बातों को रोने दो

पाने को कुछ नहीं, सब कुछ हैं खोने को
सहमा दिल छोड़े ना धड़कन के कोने को

बीते पल फिर से जियूँ इन पलकों तले
लेकिन ये मुमकिन नहीं, ना लग तू गले
कैसे कहूँ कि हर एक लम्हा टूट रहा हूँ मैं तो यहाँ?
होंठ सिले हैं, बर्फ़ ज़ुबाँ है, हाल मैं कैसे कर दूँ बयाँ?

रोने दो, रोने दो
सीने में दरिया है, आँखों से बहने दो
बाँटो ना मेरा ग़म, मुझको ही सहने दो
ऐ ख़ुदा, क्यूँ जुदा कर दिया साँसों को?
दिन लेके भर दिया मुझमें इन रातों को

हाथों से है जुदा, हाथों को रोने दो
होंठों पे इस दिल की बातों को रोने दो

पलकों के काँधे पे ख़ाबों को रोने दो
यादों के सिरहाने यादों को रोने दो



Credits
Writer(s): Anirudh Ravichander, Kumaar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link