Ishq Barse

अटकन-मटकन, दही चटाकन
छोर पिजनवा, फूर हुई जा
आ रे, आ रे, खा रे, कागा
चुनचुन मोती खा रे, खा
बूंदन-बूंदन, बर्षे-वर्षे
धुवाँ-धुवाँ हुई जा रे, जा
अटकन-मटकन, दही चटाकन
खा रे, कागा, खा रे, खा

इश्क़ बरसे बूंदन-बूंदन
चढ़े है चंपाई-चंपाई रंग
रंगी पायल, रंगा आँचल
रंगी मैं पूरी तेरे रंग
बोले मन, "ता-ना-ना-ना-ना"
धिनाक-धिन, ता-ना-ना-ना-ना
के अब तो आजा, यारा
आजा, आजा, लगे नहीं मन

इश्क़ बरसे बूंदन-बूंदन
चढ़े है चंपाई-चंपाई रंग
रंगी पायल, रंगा आँचल
रंगी मैं पूरी तेरे रंग
बोले मन, "ता-ना-ना-ना-ना"
धिनाक-धिन, ता-ना-ना-ना-ना
के अब तो आजा, यारा
आजा, आजा, लगे नहीं मन

अटकन-मटकन, दही चटाकन
छोर पिजनवा, फूर हुई जा
आ रे, आ रे, खा रे, कागा
चुनचुन मोती खा रे, खा
बूंदन-बूंदन, बर्षे-वर्षे
धुवाँ-धुवाँ हुई जा रे, जा
अटकन-मटकन, दही चटाकन
खा रे, कागा, खा रे, खा

हवाएं गाती है सरगम
घटाएं बोले जो मरदंग
बूंद में पाची नचीरें धीरे-धीरे
छमक-छमक, छमछम
बोले मन, "ता-ना-ना-ना-ना"
धिनाक-धिन, ता-ना-ना-ना-ना
के अब तो आजा, यारा
आजा, आजा, लगे नहीं मन

सास चलती रेसम-रेसम
आस बढती मध्यम-मध्यम
नशें में घूम रही हूँ, झूम रही हूँ
मैं बिजली के संग
बोले मन, "ता-ना-ना-ना-ना"
धिनाक-धिन, ता-ना-ना-ना-ना
के अब तो आजा, यारा
आजा, आजा, लागे नहीं मन

इश्क़ बरसे बूंदन-बूंदन
चढ़े है चंपाई-चंपाई रंग
रंगी पायल, रंगा आँचल
रंगी मैं पूरी तेरे रंग
बोले मन, "ता-ना-ना-ना-ना"
धिनाक-धिन, ता-ना-ना-ना-ना
के अब तो आजा, यारा
आजा, आजा, लागे नहीं मन

अटकन-मटकन, दही चटाकन
छोर पिजनवा, फूर हुई जा
आ रे, आ, रे, खा रे, कागा
चुनचुन मोती खा रे, खा
बूंदन-बूंदन बरसे, बरसे
धुवाँ-धुवाँ हुई जा रे, जा
अटकन-मटकन, दही चटाकन
खा रे, कागा, खा रे, खा

इश्क़ बरसे बूंदन-बूंदन
चढ़े है चंपाई-चंपाई रंग
रंगी पायल, रंगा आँचल
रंगी मैं पूरी तेरे रंग
बोले मन, "ता-ना-ना-ना-ना"
धिनाक-धिन, ता-ना-ना-ना-ना
के अब तो आजा, यारा
आजा, आजा, लागे नहीं मन

इश्क़ बरसे बूंदन-बूंदन
चढ़े है चंपाई-चंपाई रंग
रंगी पायल, रंगा आँचल
रंगी मैं पूरी तेरे रंग
बोले मन, "ता-ना-ना-ना-ना"
धिनाक-धिन, ता-ना-ना-ना-ना
के अब तो आजा, यारा
आजा, आजा, लगे नहीं मन

अटकन-मटकन, दही चटाकन
छोर पिजनवा, फूर हुई जा
आ रे, आ, रे, खा रे, कागा
चुनचुन मोती खा रे, खा
बूंदन-बूंदन बरसे, बरसे
धुवाँ-धुवाँ हुई जा रे, जा
अटकन-मटकन, दही चटाकन
खा रे, कागा, खा रे, खा



Credits
Writer(s): Shantanu Moitra, Swanand Kirkire
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link