KK - Pal

Aap Ki Dua

आप की दुआ, दिल हार गया
उसके रूप ने भी वार किया
काम का था, बेकार हुआ, क्या करूँ?

आप की दुआ, दिल हार गया
उसके रूप ने भी वार किया
काम का था, बेकार हुआ, क्या करूँ?

मुझे नया नाम दो, "पागल" कहो
उसकी ही धुन में हूँ, मुझे तुम "दीवाना" कहो

आप की दुआ है, प्यार हुआ
इश्क़ का मैं बीमार हुआ
उसने भी तो इक़रार किया, क्या करूँ?

आप की दुआ है, प्यार हुआ
इश्क़ का मैं बीमार हुआ
उसने भी तो इक़रार किया, क्या करूँ?

मुझे नया नाम दो, "पागल" कहो
उसकी ही धुन में हूँ, मुझे तुम "दीवाना" कहो

मुझे नया नाम दो, "पागल" कहो
उसकी ही धुन में हूँ, मुझे तुम "दीवाना" कहो

आप की दुआ है, प्यार हुआ
इश्क़ का मैं बीमार हुआ
उसने भी तो इक़रार किया, क्या करूँ?

हाँ, मुझे मेरी ख़बर नहीं
पर मेरी ख़बर सभी को है
वो तीर-ए-नज़र चुभा है जो
उसकी दवा वो ही तो है

आप की दुआ, दिल हार गया
उसके रूप ने भी वार किया
काम का था, बेकार हुआ, क्या करूँ?

आप की दुआ है, प्यार हुआ
इश्क़ का मैं बीमार हुआ
उसने भी तो इक़रार किया, क्या करूँ?

मुझे नया नाम दो, "पागल" कहो
उसकी ही धुन में हूँ, मुझे तुम "दीवाना" कहो
Yeah



Credits
Writer(s): Leslie Lewis, Mehboob Alam Kotwal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link