Shaam Tanha (From " Agnee")

शाम तन्हा सी लगे

सभी से हम बेख़बर

फूलों के रंग धूमिल

लगने लगे हैं सभी

यूँ ना आई खामोशियाँ
मुस्कुराती हैं शोखियां
हाहाँ

सूने पल हैं पहेलियाँ
छेड़ती हैं ये बदलियाँ

शाम तन्हा सी लगे

सभी से हम बेख़बर

ता रार तारा
तारा

ता रार तारा
तारा

रूठें हैं नैना, मोहे ना चैना
क्या हालत है मेरी मैं कैसे कहूँ
रूठें हैं नैना, मोहे ना चैना
क्या हालत है मेरी मैं कैसे कहूँ

तेरे जाने से, तेरे जाने से
मैं अधूरा रह गया
तेरे जाने से, तेरे जाने से
मैं अधूरा रह गया

शाम तन्हा सी लगे

सभी से हम बेख़बर
फूलों के रंग धूमिल

लगने लगे हैं सभी
यूँ ना आई खामोशियाँ
मुस्कुराती हैं शोखियां
सुने पल हैं पहेलियाँ
छेड़ती हैं ये बदलियाँ
हाआँ
ता रार तारा
तारा
ता रार तारा
तारा
ता रार ताता रा
ता रार ताता रा
ता रार ताता रा
ता रार ताता रा
रारारा



Credits
Writer(s): Agnee
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link