Meri Tarah Tumbhi

मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो ना
Hmm, मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो ना
चाहत का मुझ से, सनम, इक़रार करके देखो ना

कितना मज़ा है, कैसा नशा है
कितना मज़ा है, कैसा नशा है, प्यार करके देखो ना

मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो ना

प्यार दिल का सपना है, प्यार तुझ से करना है
प्यार के रंगों से आज अपने दिल को रंगना है
आज तक जो कहना था, आज तुझ से कहना है
"दिल में अब छुपा ले तू, दिल में तेरे रहना है"

दिल ने कहा है, दिल ने सुना है
दिल ने कहा है, दिल ने सुना है, प्यार करके देखो ना

मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो ना
चाहत का मुझ से, सनम, इक़रार करके देखो ना

इस तरह से देखो तुम सादगी बिख़र जाए
आज मेरी आँखों से बेख़ुदी बिख़र जाए
चाँद जैसे मुखड़े पर चाँदनी बिख़र जाए
ज़िन्दगी के चेहरे पर आशिक़ी बिख़र जाए

तुम को पता है, कितनी वफ़ा है
तुम को पता है, कितनी वफ़ा है, प्यार करके देखो ना

मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो ना
चाहत का मुझ से, सनम, इक़रार करके देखो ना

कितना मज़ा है, कैसा नशा है
कितना मज़ा है, कैसा नशा है, प्यार करके देखो ना



Credits
Writer(s): Wajid Khan, Sajid Khan, Jalees Rasheed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link