Teri Aashiqui Meri Zindagi

तुझे देख के धड़कता है दिल
तेरे दर्द का मुझको एहसास है, एहसास है

तेरी आशिक़ी मेरी ज़िंदगी
होंठों पे मेरे तेरी प्यास है, तेरी प्यास है

तुझे देख के धड़कता है दिल
मेरे दर्द का तुझको एहसास है, एहसास है
तेरी आशिक़ी मेरी ज़िंदगी
होंठों पे मेरे तेरी प्यास है, तेरी प्यास है

तमन्ना यही है, जान-ए-वफ़ा
तेरे प्यार को मैं नया नाम दूँ

तमन्ना यही है, जान-ए-वफ़ा
तेरे प्यार को मैं नया नाम दूँ
छुपा लूँ तुझे ज़ुल्फ़ों तले
घड़ी-दो-घड़ी तुझको आराम दूँ, आराम दूँ

मुझे इश्क़ में मिली बेख़ुदी
मेरा चैन, दिलबर, तेरे पास है, तेरे पास है
तुझे देख के धड़कता है दिल
तेरे दर्द का मुझको एहसास है, एहसास है

कभी एक पल होके जुदा
मैंने अकेले गुज़ारा नहीं कभी

कभी एक पल होके जुदा
मैंने अकेले गुज़ारा नहीं कभी
मैं तेरे बिना ज़िंदा रहूँ
मेरी चाहतों को गवारा नहीं, गवारा नहीं

मेरी जान में तेरी जान है
तेरी साँस में मेरी साँस है, मेरी साँस है
तुझे देख के धड़कता है दिल
मेरे दर्द का तुझको एहसास है, एहसास है



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link