Teri Zindagi Mein Pyar Hai (Part - II) - Badhaai Ho Badhaai / Soundtrack Version

सा गा रे मा धा नि सा

तेरी ज़िंदगी में प्यार है तो सब कुछ है
जो प्यार नहीं तो कुछ भी नहीं
तेरी आँखों में किसी चाहत का इक़रार है तो सब कुछ है
इक़रार नहीं तो कुछ भी नहीं

प्यार, प्यार, प्यार, बाँटते चलो प्यार
प्यार, प्यार, प्यार, बाँटते चलो प्यार
प्यार, प्यार, प्यार, बाँटते चलो प्यार
प्यार, प्यार, प्यार, बाँटते चलो प्यार

साँसों में कोई ख़ुशबू सी है, मौसम बेताब सा रहता है
"एक फूल खिलेगा दिल में तेरे," कोई चुपके से ये कहता है
साँसों में कोई ख़ुशबू सी है, मौसम बेताब सा रहता है
"एक फूल खिलेगा दिल में तेरे," कोई चुपके से ये कहता है

गुलशन में जो बहार है तो सब कुछ है
जो बहार नहीं तो कुछ भी नहीं
तेरी ज़िंदगी में प्यार है तो सब कुछ है
जो प्यार नहीं तो कुछ भी नहीं

प्यार, प्यार, प्यार, बाँटते चलो प्यार
प्यार, प्यार, प्यार, बाँटते चलो प्यार
प्यार, प्यार, प्यार, बाँटते चलो प्यार
प्यार, प्यार, प्यार, बाँटते चलो प्यार

एक ख़्वाब ने है अंगड़ाई ली, कुछ अरमाँ दिल में हैं जागे
तनहाई के दिन बीत गए, रुत मिलन की आनी है आगे
एक ख़्वाब ने है अंगड़ाई ली, कुछ अरमाँ दिल में हैं जागे
तनहाई के दिन बीत गए, रुत मिलन की आनी है आगे

रुत में जो ये निखार है तो सब कुछ है
जो निखार नहीं तो कुछ भी नहीं
तेरी ज़िंदगी में प्यार है तो सब कुछ है
जो प्यार नहीं तो कुछ भी नहीं

प्यार, प्यार, प्यार, बाँटते चलो प्यार
प्यार, प्यार, प्यार, बाँटते चलो प्यार
प्यार, प्यार, प्यार, बाँटते चलो प्यार
प्यार, प्यार, प्यार, बाँटते चलो प्यार



Credits
Writer(s): Anu Malik, Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link