Humko Mohabbat Dhoond Rahi Thi - Kitne Door Kitne Paas / Soundtrack Version

हमको मोहब्बत ढूँढ रही थी
नाम-पता सब पूछ रही थी
हमको मोहब्बत ढूँढ रही थी
नाम-पता सब पूछ रही थी

तेरी क़सम, ओ-ओ
तेरी क़सम, हम पकड़े गए हैं
हथकड़ियों में जकड़े गए हैं

हमको क़यामत ढूँढ रही थी
नाम-पता सब पूछ रही थी
हमको मोहब्बत ढूँढ रही थी
नाम-पता सब पूछ रही थी

चोरी से, ये चुपके से आई
तेरे-मेरे दिल समाई
(मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत)
पहले दिल का चैन चुराया
फिर आँखों से नींद चुराई
(मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत)

सात समुंदर बुझा सके ना ऐसी आग लगाई, ओ-ओ
सात समुंदर बुझा सके ना ऐसी आग लगाई
ऐसा लगा बस जान निकल गई, सामने जब तू आई

तेरी क़सम, ओ-ओ
तेरी क़सम, हम पकड़े गए हैं
हथकड़ियों में जकड़े गए हैं

हमको क़यामत ढूँढ रही थी
नाम-पता सब पूछ रही थी
हमको मोहब्बत ढूँढ रही थी
नाम-पता सब पूछ रही थी

तेज़ हवा का बनके झोंका
इस ने हम को राह में रोका
(मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत)
बोली, "आओ, तुम को सिखाऊँ
आँख-मिचौली खेल दिलों का"
(मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत, मोहब्बत)

तेरे-मेरे नैन मिलें तो इस को मिल गया मौक़ा
तेरे-मेरे नैन मिलें तो इस को मिल गया मौक़ा
क्या करते? क्या कर सकते थे? दिल भी दे गया धोखा

तेरी क़सम, ओ-ओ
तेरी क़सम, हम पकड़े गए हैं
हथकड़ियों में जकड़े गए हैं

हमको क़यामत ढूँढ रही थी
नाम-पता सब पूछ रही थी
हमको मोहब्बत ढूँढ रही थी
नाम-पता सब पूछ रही थी

(कितने दूर, कितने पास)
(कितने दूर, कितने पास)
(कितने दूर, कितने पास)
(कितने दूर, कितने पास)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Sanjeev Darshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link