Aap Ki Khatir (Remix)

आप की ख़ातिर मेरे दिल का जहाँ है हाज़िर
आप की ख़ातिर मेरे दिल का जहाँ है हाज़िर
अपने सारे अरमाँ कर दूँ मैं ज़ाहिर, कर दूँ मैं ज़ाहिर
आप की ख़ातिर मेरे दिल का जहाँ है हाज़िर
आप की ख़ातिर मेरे दिल का जहाँ है हाज़िर

इश्क़ भी क्या चीज़ है, इसमें होश रहता नहीं
ये तो है सिलसिला चैन-ओ-सुकून का, दिल के जुनून का, आफ़री
इश्क़ भी क्या चीज़ है, इसमें होश रहता नहीं
ये तो है सिलसिला चैन-ओ-सुकून का, दिल के जुनून का, आफ़री

आपकी बातों से, मुलाक़ातों से, ख़्यालों से हुआ मैं हुआ बड़ा ही मुतासिर

आप की ख़ातिर मेरे दिल का जहाँ है हाज़िर
अपने सारे अरमाँ कर दूँ मैं ज़ाहिर, कर दूँ मैं ज़ाहिर

हाँ, आपकी, आपकी ख़ातिर
आपकी, आपकी ख़ातिर
(ख़ातिर, ख़ातिर, ख़ातिर, ख़ातिर, ख़ातिर)

कभी-कभी तो होती है यहाँ मुकम्मल आशिक़ी
कई करवटें लेगी ये ज़िंदगी, बदले ना नज़र आपकी
कभी-कभी तो होती है यहाँ मुकम्मल आशिक़ी
कई करवटें लेगी ये ज़िंदगी, बदले ना नज़र आपकी

आपको बताऊँ कैसे? यारा समझाऊँ कैसे?
साथ ऐसा मिलेगा ना फिर

आप की ख़ातिर मेरे दिल का जहाँ है हाज़िर
अपने सारे अरमाँ कर दूँ मैं ज़ाहिर, कर दूँ मैं ज़ाहिर
आप की ख़ातिर मेरे दिल का जहाँ है हाज़िर
आप की ख़ातिर मेरे दिल का जहाँ है हाज़िर



Credits
Writer(s): Sameer, Himesh Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link