Jaiya Ho

श्री राम, जय राम
श्री राम, जय-जय राम

श्री राम, जय-जय राम

रामादल की जैया हो (हैया हो, हैया हो)
दम लगा के हैया हो (हैया हो, हैया हो)
अरे, भाई, रामादल की जैया हो (हैया हो, हैया हो)
अरे, दम लगा के हैया हो (हैया हो, हैया हो)
(हैया हो, हैया हो, हैया हो)

नल ओर नील हमारे शिल्पी हैं सुखेन, विज्ञानी
हनुमान के आगे भरते बड़े-बड़े हैं पानी
(हैया हो, हैया हो, हैया हो, हैया हो)
हो, नल ओर नील हमारे शिल्पी हैं सुखेन, विज्ञानी
हनुमान के आगे भरते बड़े-बड़े हैं पानी

अरे, अंगद बड़े लड़िया हो (हैया हो, हैया हो)
छुटके-बड़के भैया हो (हैया हो, हैया हो)
(हैया हो, हैया हो, हैया हो)

हो, राजा हैं सुग्रीव रीछपति, जामवंत बलशाली
तारक और केशरी ने भी अपनी गदा उछाली
(हैया हो, हैया हो) जय श्री राम
(हैया हो, हैया हो, हैया)

राजा हैं सुग्रीव रीछपति, जामवंत बलशाली
तारक और केशरी ने भी अपनी गदा उछाली
सब हैं युद्ध करैया हो (हैया हो, हैया हो)
अरे, छुटके-बड़के भैया हो (हैया हो, हैया हो)
(हैया हो, हैया हो, हैया हो)

रामादल की साँस है जब तक, जीत ही अपना नारा
हमसे लड़कर कौन बचा है, सागर तक है हारा
(हैया हो, हैया हो, हैया हो, हैया हो, हैया)

रामादल की साँस है जब तक, जीत ही अपना नारा
हमसे लड़कर कौन बचा है, सागर तक है हारा
अपना राम रखैया हो (हैया हो, हैया हो)
छुटके-बड़के भैया हो (हैया हो, हैया हो)

अरे, भई, रामादल की जैया हो (हैया हो, हैया हो)
दम लगा के हैया हो (हैया हो, हैया हो)

(हैया हो, हैया हो)
(हैया हो, हैया हो)
(हैया हो, हैया हो)
(हैया हो, हैया हो)
(हैया हो, हैया हो, हैया हो)



Credits
Writer(s): Shaarangdev Pandit, Ramendra Mohan Tripathi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link