Yeh Joker

पंगा ना ले साले, दंगा मिलेगा
दंगा ना कर साले, जंग छिड़ेगा
पंगा ना ले साले, दंगा मिलेगा
दंगा ना कर साले, जंग छिड़ेगा

ये joker ऐसा पंटर जो खेलें बाज़ी खुद पर
हम भी इस गड्ड़ी के पत्ते, पर अपना ना कोई रंग
हाथ आए हम जब किसी के बाज़ी उसी की बुलंद
(ये joker ऐसा पंटर जो खेलें बाज़ी खुद पर)

पंगा ना ले साले, दंगा मिलेगा
दंगा ना कर साले, जंग छिड़ेगा
पंगा ना ले साले, दंगा मिलेगा
दंगा ना कर साले, जंग छिड़ेगा
रंग दे जंग है

बोली लगी है, लाखों हैं रंग (लाखों है रंग)
अब सब रंगेंगे joker के संग (Joker के संग)
अरे, बोली लगी है, लाखों हैं रंग
अब सब रंगेंगे joker के संग

ये काला, ये पीला, ये नीला ले-लो
ये हरा ले ज़रा मुझे वो दे-दो
ये joker ऐसा पंटर जो खेलें बाज़ी खुद पर

पंगा ना ले साले, दंगा मिलेगा
दंगा ना कर साले, जंग छिड़ेगा
पंगा ना ले साले, दंगा मिलेगा
दंगा ना कर साले, जंग छिड़ेगा

बाज़ी लगी है, दाँव बड़े (दाँव बड़े)
Joker के पीछे शातिर पड़े (शातिर पड़े)
अरे, बाज़ी लगी है, दाँव बड़े
Joker के पीछे शातिर पड़े

ये अठ्ठा, ये नव्वा, ये दस्सा, aye-woah
ये रानी, ये राजा, ये इक्का, जय हो
ये joker ऐसा पंटर जो खेलें बाज़ी खुद पर

(पंगा ना ले साले)
(दंगा ना कर साले)
(पंगा ना ले साले)
(दंगा ना कर साले)

(पंगा ना ले साले, दंगा मिलेगा)
(दंगा ना कर साले, जंग छिड़ेगा)
(पंगा ना ले साले, दंगा मिलेगा)
(दंगा ना कर साले, जंग छिड़ेगा)

(पंगा ना ले साले, दंगा मिलेगा)
(दंगा ना कर साले, जंग छिड़ेगा)
(पंगा ना ले साले, दंगा मिलेगा)
(दंगा ना कर साले, जंग छिड़ेगा)



Credits
Writer(s): G V Prakash Kumar, Shirish Kunder
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link