Hai Mera Dil Tu

हाय, मेरा दिल तू लेजा-लेजा
हाय, मेरी जाँ तू लेजा-लेजा

हाय, मेरा दिल तू लेजा-लेजा
हाय, मेरी जाँ तू लेजा-लेजा

ये फ़ैसला दिल का मुश्किल से होता है
मेरा यार, क्यूँ मेरी बात माने ना?

हाय, मेरा दिल तू लेजा-लेजा
हाय, मेरी जाँ तू लेजा-लेजा

ये फ़ैसला दिल का मुश्किल से होता है
मेरा यार, क्यूँ मेरी बात माने ना?

हाय, मेरा दिल तू लेजा-लेजा

मौसम करे छेड़खानी अगर
कैसे भला कोई बचे?
ख़ुशबू जैसे महके-महके
हम दोनों हैं बहके-बहके

मेरा होश ले लिया तूने, जान-ए-जाँ

हाय, मेरा दिल तू लेजा-लेजा
हाय, मेरी जाँ तू लेजा-लेजा

ये फ़ैसला दिल का मुश्किल से होता है
मेरा यार, क्यूँ मेरी बात माने ना?

हाय, मेरा दिल तू लेजा-लेजा

जादू कोई तेरी आँखों में है
देखे जिसे पागल करे
थोड़ा-थोड़ा पागल है तू
आता-जाता बादल है तू

कोई भी मेरा यहाँ दर्द जाने ना

हाय, मेरा दिल तू लेजा-लेजा
हाय, मेरी जाँ तू लेजा-लेजा

ये फ़ैसला दिल का मुश्किल से होता है
मेरा यार, क्यूँ मेरी बात माने ना?

हाय, मेरा दिल तू लेजा-लेजा
हाय, मेरी जाँ तू लेजा-लेजा

ये फ़ैसला दिल का मुश्किल से होता है
मेरा यार, क्यूँ मेरी बात माने ना?

हाय, मेरा दिल तू लेजा-लेजा



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Jatin Pandit, Lalitraj Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link