Aakhir Tumhein Aana Hai (From "Yalgaar")

ऐ मेरी हमराज़, मुझ को थाम ले
ज़िंदगी से भाग कर आया हूँ मैं
बारिश हो रही है
ये बारिश ना होती तो भी ना आती

आख़िर तुम्हें आना है, ज़रा देर लगेगी
आख़िर तुम्हें आना है, ज़रा देर लगेगी
बारिश का बहाना है, ज़रा देर लगेगी
आख़िर तुम्हें आना है, ज़रा देर लगेगी

जान-ए-मन, आ जाओ
तुम्हें अपना समझ कर कोई आवाज़ दे रहा है
तुमने मुझे अपना समझा ही कब?
तुम तो मुझे दुश्मन समझते हो

तुम होते जो दुश्मन तो कोई बात ही क्या थी?
तुम होते जो दुश्मन तो कोई बात ही क्या थी?

अपनों को...
अपनों को मनाना है, ज़रा देर लगेगी
अपनों को मनाना है, ज़रा देर लगेगी

मेरी जाँ, मेरे दर्द-ए-मोहब्बत का
कुछ ख़याल करो
सब कुछ भुला दो
ये दर्द-ए-मोहब्बत भी मिटा दो

हम दर्द मोहब्बत का मिटा सकते हैं, लेकिन
हम दर्द मोहब्बत का मिटा सकते हैं, लेकिन

ये रोग...
ये रोग पुराना है, ज़रा देर लगेगी
ये रोग पुराना है, ज़रा देर लगेगी

ये रूमानी अंदाज़ छोड़ो
जो कहना है वो कह डालो

ये बात नहीं वो कि मैं आते ही सुना दूँ
ये बात नहीं वो कि मैं आते ही सुना दूँ

सीने से...
हाय, सीने से लगाना है, ज़रा देर लगेगी
सीने से लगाना है, ज़रा देर लगेगी

बारिश का बहाना है, ज़रा देर लगेगी
आख़िर तुम्हें आना है, ज़रा देर लगेगी
आख़िर तुम्हें आना है, ज़रा देर लगेगी

हो, ज़रा देर लगेगी
ओ, ज़रा देर लगेगी
ज़रा देर लगेगी, जरा देर लगेगी
हो, ज़रा देर लगेगी
हो, ज़रा देर...



Credits
Writer(s): Sudarshan Faakir, Channi Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link