Hamesha & Forever

हम हसने, तो हंसा हौले से तेरा सारा जहाँ
तू अगर हैं यहाँ, तो हैं ये अगन भी गुलिस्तान
साया तेरे हम सभी, रहे दिल में अब तेरी हर बात भी

हमेशा and forever, जब तक साँसों का साथ है
हमेशा and forever, जब तक तारो की रात हैं
हमेशा and forever, तब तक तेरी ही बात हैं
हमेशा and forever दिल में तू

प्यार मैं दे ना पाया उतना तुझे, जितना तेरा हक्क था
थी ये खता पर होती नहीं, मेरा कहा मुझपे बस था
आँसू तेरी, परछाँइ मेरे, कैसे बनू तेरी ये अब दवा

हमेशा and forever, जब तक साँसों का साथ है
हमेशा and forever, जब तक तारो की रात हैं
हमेशा and forever, तब तक तेरी ही बात हैं
हमेशा and forever दिल में तू

यादों में इतना रखना, के हो फासला, रहना लग के तुम गले
बतला दूंगी मैं रास्ता, जब होंगी रास्ते में मुश्किले
अँखियों से केह दू रोए ना वो
इन आँखों में बस खुशिया ही खिले

हमेशा and forever, जब तक साँसों का साथ है
हमेशा and forever, जब तक तारो की रात हैं
हमेशा and forever, तब तक तेरी ही बात हैं
हमेशा and forever दिल में तू

हमेशा and forever, जब तक साँसों का साथ है
हमेशा and forever, जब तक तारो की रात हैं
हमेशा and forever, तब तक तेरी ही बात हैं
हमेशा and forever दिल में तू
हमेशा and forever दिल में तू
हमेशा and forever दिल में तू



Credits
Writer(s): Shankar Mahadevan, Ehsaan Noorani, Irshad Kamil, Aloysuis Peter Mendonsa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link