Hoth Rasiley

पंखुड़ियाँ ये गुलाब की सी हैं
हाए, मस्तियाँ ये शराब की सी हैं

पंखुड़ियाँ ये गुलाब की सी हैं
मस्तियाँ ये शराब की सी हैं
लोग मेरी अदा पे मरते हैं
जान मुझपे निसार करते हैं

तो आजा, तो आजा, तो आजा साथ जी ले
होंठ रसीले, तेरे होंठ रसीले
होंठ रसीले, तेरे होंठ रसीले
दिल कहता है मेरा ये रस पी ले
होंठ रसीले तेरे...

वाह-वाह-वाह क्या सवाद, लुट गए रे दिल के नवाब
लाजवाब

जाम जब ये छलकने लगता है
हाए, जो भी देखे बहकने लगता है

जाम जब ये छलकने लगता है
जो भी देखे बहकने लगता है
शहर में हर तरफ है ये चर्चा
तेरा जलवा, बला का है जलवा

मेरी अदाएँ सब से निराली
दिलों को हिला के रखने वाली
दीवाने हैं तेरे सारे छैल-छबीले

होंठ रसीले तेरे...
होंठ रसीले, तेरे होंठ रसीले
होंठ रसीले, तेरे होंठ रसीले
दिल कहता है मेरा ये रस पी ले
होंठ रसीले, तेरे होंठ रसीले

मेरी बातों में फूल झड़ते हैं
दिल मेरे इश्क़ में बिगड़ते हैं

तेरी बातों में फूल झड़ते हैं
दिल तेरे इश्क़ में बिगड़ते हैं
तेरी चाहत में जो मचलते हैं
बन के परवाने वहीं जलते हैं

मैं हूँ बिजुरिया, बाँकी बिजुरिया
किस से मिलाऊँ कातिल नजरिया
जो तेरी चाहत की चाहत में जी ले

होंठ
होंठ रसीले, तेरे होंठ रसीले
होंठ रसीले, मेरे होंठ रसीले
दिल कहता है मेरा ये रस पी ले
होंठ रसीले, तेरे होंठ रसीले
होंठ रसीले, तेरे होंठ रसीले



Credits
Writer(s): Anand Raj Anand, Ibrahim Ashq
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link