Papa Jag Jayega

Hush, hush, hush, papa sleepin'
Hush, hush, hush, papa sleepin'

Mmm, naughty, naughty, naughty रात आई
तू है, मैं हूँ, and lot's of तन्हाई
Naughty, naughty, naughty रात आई
तू है, मैं हूँ, and lot's of तन्हाई

Drama ये भारी पड़ गया
Love में काँटा गड़ गया
जाने कब तक साताएगा

Volume कम कर, पप्पा जग जाएगा
Volume कम कर, पप्पा जग जाएगा
Hush, hush, hush, papa sleepin'

कुंभकरण के जैसा काश यूँ ही सोता रहे
हमको करना है जो, smoothly होता रहे
अदला-बदली पकड़ी गई तो अच्छा नहीं
पप्पा की नींद है बड़ी कच्ची, वो छोटा बच्चा नहीं

हाए, कैसी मुश्किल में हैं फँसे
ये रात हम दोनों पे हँसे
मौक़ा ये छूट जाएगा

Volume कम कर, पप्पा जग जाएगा
Volume कम कर, पप्पा जग जाएगा
Hush, hush, hush, papa sleepin'

उंस भरी है तेरी beauty, हाए, यारा, तड़पाए
अगन लगी heavy duty रे, मस्ती सी चढ़ जाए
बाँहों मे भर ले मुझको, मैंने रोका नहीं
Naughty तमन्ना पूरी कर ले, मैंने टोका नहीं

How much I love you, ਸੋਹਣੀਏ
खुल के बतलाऊँगा तुझे
Ooh-la-la-la-la हो जाएगा

अरे, volume कम कर, पप्पा जग जाएगा
Volume कम कर, पप्पा जग जाएगा

Mmm, naughty, naughty, naughty रात आई
तू है, मैं हूँ, and lot's of तन्हाई
Naughty, (naughty), naughty, (naughty)
Naughty, (naughty-naughty), naughty, (naughty)



Credits
Writer(s): Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link