Twinkle Twinkle

बुड्ढे हो गए, पर दिल अब भी जवाँ है
आँखों से सुख लेते हैं, बड़े शैतान हैं
बच्चा ना बना दिया तो Silk मेरा नाम नहीं
होश ना रहा खुद का तो मुझ पर इल्ज़ाम नहीं

Twinkle, twinkle, मैं little, little star बन गई
Jack and Jill को भी देखो मेरे नाम की चढ़ गई

हाय, twinkle, twinkle, मैं little, little star बन गई
Jack and Jill को भी देखो मेरे नाम की चढ़ गई
Humpty घायल हुआ, Dumpty पागल हुआ
Johnny का पापा भी मुझ पर क़ायल हुआ

ओ, thirsty, thirsty आँखें तेरी
Tasty, tasty बाँहें मेरी
दिल को तू ताले में अपने रखना

खेले आँख-मिचौली तुझ से मेरा silky ठुमका
करता दिल की naughty बातें मेरा silky ठुमका
हो, खेले आँख-मिचौली तुझ से मेरा silky ठुमका
करता दिल की naughty बातें मेरा silky ठुमका, ओए

Hey, hey, hey, hey, hey
ना है तू Zeenat, ना Hema, ना Rakhee, ना Rekha
हुआ है दीवाना वो जिसने भी तुझ को है देखा

हो, अपना दीदार दे-दे
आ, मुझ को प्यार दे-दे
दिन हैं ये छोटे, बस तू रातें दे-दे

ओ, thirsty, thirsty आँखें तेरी
Tasty, tasty बाँहें मेरी
दिल को तू ताले में अपने रखना

खेले आँख-मिचौली तुझ से मेरा silky ठुमका
करता दिल की naughty बातें मेरा silky ठुमका
हो, खेले आँख-मिचौली तुझ से मेरा silky ठुमका
करता दिल की naughty बातें मेरा silky ठुमका, aye



Credits
Writer(s): Rajat Arora
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link