Ye Kaisa Nasha Nasha (From "Ek Phool Teen Kaante")

ये कैसा नशा-नशा है?
ये धड़कन मेरी जवाँ है
ये कैसा नशा-नशा है?
ये धड़कन मेरी जवाँ है
साँसों में बस जा तू मेरी
दिल में उठा तूफ़ाँ है

ये कैसा नशा-नशा है?
ये धड़कन मेरी जवाँ है
साँसों में बस जा तू मेरी
दिल में उठा तूफ़ाँ है
ये कैसा नशा-नशा है?
ये धड़कन मेरी जवाँ है

ऐसे ना देखो मुझको पिया
घबरा रहा है मेरा जिया
तुमसे ये दिल कह रहा है
ओ, छोड़ो सनम ये शर्म-ओ-हया
ये प्यार है ना कोई नया
सदियों का ये सिलसिला हैं

आलम है ये बेखुदी का
दिल मेरे बस में कहाँ है

ये कैसा नशा-नशा है?
ये धड़कन मेरी जवाँ है
ये कैसा नशा-नशा है?

ऐसे ना लो तुम अंगड़ाइयाँ
बढ़ने लगी हैं बेताबियाँ
मौसम भी है आशिक़ाना
हो, ये रात और ये तनहाइयाँ
डसने लगी हैं पुरवाइयाँ
मुश्किल है अब दूर जाना

मैं "ना" भी तुमसे कहूँ तो
वो तुम समझना के "हाँ" है

ये कैसा नशा-नशा है?
ये धड़कन मेरी जवाँ है
ये कैसा नशा-नशा है?
ये धड़कन मेरी जवाँ है
साँसों में बस जा तू मेरी
दिल में उठा तूफ़ाँ है

ये कैसा नशा-नशा है?
ये धड़कन मेरी जवाँ है
साँसों में बस जा तू मेरी
दिल में उठा तूफ़ाँ है



Credits
Writer(s): Nawab Arzoo, Lalit Pandit, Pandit Jatin, Sameer Lalji Anjaan, Vinoo Mahendra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link