Aansoo Judai Ka (From"Milan")

आँसू जूदाई का पिया नहीं जाये
आँसू जूदाई का पिया नहीं जाये
जीया नहीं जाये रमा
जीया नहीं जाये
जीया नहीं जाये रमा
जीया नहीं जाये
आँसू जूदाई का पिया नहीं जाये
आँसू जूदाई का पिया नहीं जाये
जीया नहीं जाये रमा
जीया नहीं जाये
जीया नहीं जाये रमा
जीया नहीं जाये
हो रामा हो
रामा हो
रामा हो

आजा एक बार आजा
देख कैसा हाल है
सांस चल रही है लेकिन
ज़िन्दगी मुहाल है
आजा एक बार आजा
देख कैसा हाल है
सांस चल रही है लेकिन
ज़िन्दगी मुहाल है
माहि मैं आज सारी रस्मो को तोड़ दूँ
आये जो मौत आये
दुनिया को छोड़ दूँ
आये जो मौत आये
दुनिया को छोड़ दूँ
आँसू जूदाई का पिया नहीं जाये
आँसू जूदाई का पिया नहीं जाये
जीया नहीं जाये रमा
जीया नहीं जाये
जीया नहीं जाये रमा
जीया नहीं जाये

सारी सारी राट जागूँ
मैं तो तेरे प्यार में
उम्र मैं गुजार दूंगी
तेरे इंतज़ार में
सारी सारी राट जागूँ
मैं तो तेरे प्यार में
उम्र मैं गुजार दूंगी
तेरे इंतज़ार में
आँखों में नींद है न
दिल में करार है
होगा किसी दिन मिलना
मुझको ऐतबार है
होगा किसी दिन मिलना
मुझको ऐतबार है
आँसू जूदाई का पिया नहीं जाये
आँसू जूदाई का पिया नहीं जाये
जीया नहीं जाये रमा
जीया नहीं जाये
जीया नहीं जाये रमा
जीया नहीं जाये
हो रामा हो
रामा हो
रामा हो
हो रामा हो
रामा हो
रामा हो



Credits
Writer(s): Sameer, Milind Shrivastav, Anand Shrivastav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link