Aansu Kabhi Chalke

आँसू कभी छलके नहीं
मोती बिख़र जाएँगे ओ साथिया
आँसू कभी छलके नहीं
मोती बिख़र जाएँगे ओ साथिया
तुझमें हर पल है वो
फ़ासला कब कहाँ फिर हुआ
तुझमें हर पल है वो
फ़ासला कब कहाँ फिर हुआ

आँसू कभी छलके नहीं
मोती बिख़र जाएँगे ओ साथिया

सच की राहों पे तू जो चलेगा
आजमाइश वो तेरी करेगा
सच की राहों पे तू जो चलेगा
आजमाइश वो तेरी करेगा
ज़िंदगी की कड़ी धूप में भी
बन के सया वो संग-संग चलेगा
रौशनी ये रहे
समझो सारा जहाँ मिल गया
रौशनी ये रहे
समझो सारा जहाँ मिल गया
आँसू कभी छलके नहीं
मोती बिख़र जाएँगे ओ साथिया

दूर तुझ से हुआ है अगर वो
याद बन कर वो तुझमें रहेगा
दूर तुझ से हुआ है अगर वो
याद बन कर वो तुझमें रहेगा
दिल से चाहा है तूने उसे तो

साँस बन कर वो तुझमे रहेगा
आस बाक़ी रहे
समझो तुझको ख़ुदा मिला गया
आस बाक़ी रहे
समझो तुझको ख़ुदा मिला गया
आँसू कभी छलके नहीं
मोती बिख़र जाएँगे ओ साथिया

पाक मरियम-सा आँचल समंदर
जिसमें मौजूद है तेरा सागर
पाक मरियम-सा आँचल समंदर
जिसमें मौजूद है तेरा सागर
मन की आँखों से देखो उसे तो
पास तेरे है तेरा वो ईश्वर
ख़ुदको ढूँढो ज़रा
दिल उदासी से क्यूँ है भरा
ख़ुदको ढूँढो ज़रा
दिल उदासी से क्यूँ है भरा
आँसू कभी छलके नहीं
मोती बिख़र जाएँगे ओ साथिया
आँसू कभी छलके नहीं
मोती बिख़र जाएँगे ओ साथिया

तुझमें हर पल है वो
फ़ासला कब कहाँ फिर हुआ
तुझमें हर पल है वो
फ़ासला कब कहाँ फिर हुआ
आँसू कभी छलके नहीं
मोती बिख़र जाएँगे ओ साथिया
हम्म हम्म हम्म हम्म
ओ साथिया
ओ साथिया
ओ साथिया



Credits
Writer(s): Sudhakar Sharma, Sushil Lalji
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link