Tum Mujhe Bas Yun Hi

तुम मुझे बस यूँ ही प्यार करती रहो
तुम मुझे बस यूँ ही प्यार करती रहो
तो ख़ुशी मेरे दर से कहाँ जाएगी

उम्र सारी गुज़ारेंगे हम बाँहों में
उम्र सारी गुज़ारेंगे हम बाँहों में
ज़िंदगी मेरे दर से कहाँ जाएगी

नाम होंठों पे तेरा सुब्ह-ओ-शाम है
नाम होंठों पे तेरा सुब्ह-ओ-शाम है
बंदगी मेरे दिल से कहाँ जाएगी

तुमसे पहले कोई भी हमारा ना था
तुमसे पहले कोई भी हमारा ना था
प्यार का दिल में कोई सितारा ना था

चाँदनी बनके तुम अब तो घर आ गई
चाँदनी बनके तुम अब तो घर आ गई
रौशनी मेरे दर से कहाँ जाएगी

कितना मासूम है प्यार का सिलसिला
कितना मासूम है प्यार का सिलसिला
जो मेरे दिल को है तेरे दिल से मिला

दिल से दिल की इसी दोस्ती की क़सम
दिल से दिल की इसी दोस्ती की क़सम
दोस्ती मेरे दिल से कहाँ जाएगी

तुम मुझे बस यूँ ही प्यार करती रहो
तो ख़ुशी मेरे दर से कहाँ जाएगी
नाम होंठों पे तेरा सुब्ह-ओ-शाम है
बंदगी मेरे दिल से कहाँ जाएगी



Credits
Writer(s): Nasir Faraaz, Rajesh Roshan Nagrath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link