Hum Kale Hain To Kya Hua

ख़्यालों में, ख़्यालों में
ख़्यालों में, ख़्यालों में
जय हंगामा
कहाँ भाग रही तुमें?
काले से डर गए क्या?

हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं
हम तेरे, तेरे, तेरे, चाहने वाले हैं
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं

हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं
हम तेरे, तेरे, तेरे, चाहने वाले हैं
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं

ये गोरे गालाँ तन्दाना
ये रेशमी बालाँ तन्दाना
ये सोला सालाँ तन्दाना
हाय तेरे ख़यालाँ तन्दाना

ये गोरे गालाँ तन्दाना
ये रेशमी बालाँ तन्दाना
ये सोला सालाँ तन्दाना
हाय तेरे ख़यालाँ तन्दाना

हम तेरे, तेरे, तेरे, चाहने वाले हैं
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं
हम तेरे, तेरे, तेरे, चाहने वाले हैं
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं

तुम किधर को जाताईं तन्दाना
क्यूँ पास ना आताईं तन्दाना
जाँ मार ये बाताँ तन्दाना
दिल तोड़ ये घाताँ तन्दाना

तुम किधर को जाताईं तन्दाना
क्यूँ पास ना आताईं तन्दाना
जाँ मार ये बाताँ तन्दाना
दिल तोड़ ये घाताँ तन्दाना

हम तेरे, तेरे, तेरे, चाहने वाले हैं
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं
हम तेरे, तेरे, तेरे, चाहने वाले हैं
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं

आँखां नारंगी की फाँकाँ
बाताँ ज्यूँ सारंगी
चालाँ जैसे मस्त शराबी
हालत रंग-बिरंगी

हम माना ग़रीब हैं तन्दाना
सूरत से अजीब हैं तन्दाना
पर फिर भी नसीब हैं तन्दाना
के तेरे खरीब हैं तन्दाना

हम माना ग़रीब हैं तन्दाना
सूरत से अजीब हैं तन्दाना
पर फिर भी नसीब हैं तन्दाना
के तेरे खरीब हैं तन्दाना

हम तेरे, तेरे, तेरे, चाहने वाले हैं
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं

हम तेरे, तेरे, तेरे, चाहने वाले हैं
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं
हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं

क्या जी, टांग हिला रही है क्या?
पीछे नहीं हटूँगा मैं
हिला को रख डालूँगा
अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह

अल्लाह मेरी मदद कर अल्लाह
मैं पोट्टी को छोड़ूंगा नहीं मैं अल्लाह
अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह
अल्लाह, अल्लाह, अल्लाह,अल्लाह, अल्लाह



Credits
Writer(s): Shailendra, Jaikshan Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link