Na Na Karte Pyar Tumhi Se - From "Jab Jab Phool Khile"

ना-ना करते, ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
करना था इनकार, मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे
ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे

हमको है पता जो तुम्हारी दास्ताँ थी
होंठों पे तो "ना" थी (जा झूठे)
होंठों पे तो "ना" थी, मगर दिल में "हाँ" थी

कोई दिल ना देगा अनाड़ी अनजान को
हमने दे दिया है तो मानो एहसान को

हम भूले इक बार कि आँखें चार तुम्हीं से कर बैठे
ना-ना करते, ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
करना था इनकार, मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे
ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे

छोड़ो, रहने भी दो ये झूठे अफ़साने
ऐसा क्या है तुम में (चल झूठी)
ऐसा क्या है तुम में कि हम हों दीवाने?

फिर भी तुमने ख़्वाबों में आना नहीं छोड़ा
तीर नज़रों के चलाना नहीं छोड़ा

ये शिकवा सरकार, हज़ारों बार तुम्हीं से कर बैठे
ना-ना करते, हाँ, ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
करना था इनकार, मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे
ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
ना-ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link