Kya Rakhoon Tera Naam - From "Jhooth Bole Kauwa Kaate"

"चाँद" कहूँ, "फूल" कहूँ, "सुबह" कहूँ या "शाम"?
"चाँद" कहूँ, "फूल" कहूँ, "सुबह" कहूँ या "शाम"?
क्या रखूँ तेरा नाम? जिसे दुनिया करे सलाम
क्या रखूँ तेरा नाम? जिसे दुनिया करे सलाम

"चाँद" कहूँ, "फूल" कहूँ, "सुबह" कहूँ या "शाम"?
क्या रखूँ तेरा नाम? जिसे दुनिया करे सलाम
क्या रखूँ तेरा नाम? जिसे दुनिया करे सलाम

तेरी सूरत देख के शायर लिखें प्रेम के गीत
तेरी पायल की छम से जागे सोया संगीत
तेरी सूरत देख के शायर लिखें प्रेम के गीत
तेरी पायल की छम से जागे सोया संगीत

तेरे होंठ कँवल, जैसे आँखें शीशे के जाम
"चाँद" कहूँ, "फूल" कहूँ, "सुबह" कहूँ या "शाम"?
क्या रखूँ तेरा नाम? जिसे दुनिया करे सलाम
क्या रखूँ तेरा नाम? जिसे दुनिया करे सलाम

तेरी ज़ुल्फ़ों में हैं छाँव, मुखड़े पर है धूप
ओ, चितचोर चुराया तूने परियों का रंग-रूप
तेरी ज़ुल्फ़ों में हैं छाँव, मुखड़े पर है धूप
ओ, चितचोर चुराया तूने परियों का रंग-रूप

और ना जाने तेरे सर पे हैं कितने इल्ज़ाम
"चाँद" कहूँ, "फूल" कहूँ, "सुबह" कहूँ या "शाम"?
क्या रखूँ तेरा नाम? जिसे दुनिया करे सलाम
क्या रखूँ तेरा नाम? जिसे दुनिया करे सलाम

होगी लैला, होगी सोहणी, होगी कोई हीर
तेरी सूरत जैसी देखी नहीं कोई तस्वीर
होगी लैला, होगी सोहणी, होगी कोई हीर
तेरी सूरत जैसी देखी नहीं कोई तस्वीर

मेरे ख़ाबों की शहज़ादी, मैं हूँ तेरी ग़ुलाम
"चाँद" कहूँ, "फूल" कहूँ, "सुबह" कहूँ या "शाम"?
क्या रखूँ तेरा नाम? जिसे दुनिया करे सलाम
क्या रखूँ तेरा नाम? जिसे दुनिया करे सलाम



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anand Milind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link