Ab Kahan Jaye Hum - From "Ujala"

(अब कहाँ जाएँ हम, ये बता ऐ ज़मीं)
(इस जहां में तो कोई हमारा नहीं)
(इस जहां में तो कोई हमारा नहीं)
अपने साए से भी लोग डरने लगे
अब किसी को किसी पर भरोसा नहीं
अब किसी को किसी पर भरोसा नहीं
अब कहाँ जाएँ हम

हम घर-घर जाते हैं, ये दिल दिखलाते हैं
पर ये दुनिया वाले, हमको ठुकराते हैं
हम घर-घर जाते हैं, ये दिल दिखलाते हैं
पर ये दुनिया वाले, हमको ठुकराते हैं
रास्ते मिट गए, मंज़िलें खो गईं
अब किसी को किसी पर भरोसा नहीं
अब कहाँ जाएँ हम

नफ़रत है निगाहों में, वहशत है निगाहों में
ये कैसा ज़हर फ़ैला, दुनिया की हवाओं में
नफ़रत है निगाहों में, वहशत है निगाहों में
ये कैसा ज़हर फ़ैला, दुनिया की हवाओं में
प्यार की बस्तियाँ, ख़ाक होने लगीं
अब किसी को किसी पर भरोसा नहीं
अब कहाँ जाएँ हम

हर साँस है मुश्किल की, हर जान है इक मोती
बाज़ार में पर इनकी, गिनती ही नहीं होती
हर साँस है मुश्किल की, हर जान है इक मोती
बाज़ार में पर इनकी, गिनती ही नहीं होती
ज़िन्दगी की यहाँ, कोई क़ीमत नहीं
अब किसी को किसी पर भरोसा नहीं
अब किसी को किसी पर भरोसा नहीं
अब कहाँ जाएँ हम, ये बता ऐ ज़मीं
इस जहां में तो कोई हमारा नहीं
अब कहाँ जाएँ हम



Credits
Writer(s): Singh R S Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link