Karle Pyar Karle - From "Sachaa Jhutha"

दुनिया में प्यार की सबको ज़रूरत है
दुनिया में प्यार की सबको ज़रूरत है
दिल दे, दिल ले, यही मोहब्बत है

करले प्यार करले, आँखें चार करले
करले प्यार करले, आँखें चार करले

ओ, दुनिया में प्यार की सबको ज़रूरत है
दिल दे, दिल ले, यही मोहब्बत है

करले प्यार करले, आँखें चार करले
करले प्यार करले, आँखें चार करले

मेरी निगाहों में बसी एक सूरत है
बड़ी ख़ूबसूरत है दिल जिसपे आने लगा
यूँ तो हैं लाखों ही दिलवाले, मतवाले
सुन, ओ, भोले-भाले, तू मुझपे छाने लगा

ओ, मुझको भी प्यार की, देख, ज़रूरत है
दिल दे, दिल ले, यही मोहब्बत है

करले प्यार करले, आँखें चार करले
करले प्यार करले, आँखें चार करले

दिन ये जवानी के यूँ ना गुज़र जाएँ
कुछ ऐसा कर जाएँ मिलती हो जिसमें ख़ुशी
मेरा तो दिल चाहे तेरी ही बाँहों में
तेरी निगाहों में रहके कटे ज़िंदगी

ओ, तुझको भी प्यार की, देख, ज़रूरत है, है, है, है
दिल दे, दिल ले, यही मोहब्बत है

करले प्यार करले, आँखें चार करले
करले प्यार करले, आँखें चार करले

होंठों पे होंठों के साए जो लहराए
इतने क़रीब आएँ फिर दू हों ना कभी
आँखों ही आँखों में बन जाए अफ़साने
जाने ना बेगाने कहने लगेंगे सभी

ओ, दुनिया में प्यार की सबको ज़रूरत है, है, है, है
दिल दे, दिल ले, यही मोहब्बत है

करले प्यार करले, आँखें चार करले
करले प्यार करले, आँखें चार करले

ओ, दुनिया में प्यार की सबको ज़रूरत है
दिल दे, दिल ले, यही मोहब्बत है

करले प्यार करले, आँखें चार करले
करले प्यार करले, आँखें चार करले



Credits
Writer(s): Gulshan Bawra, Kalyanji Anandji
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link