Mere Piya Gaye Rangoon - Voice Over

कुछ हट के संगीत की रचना करते श्री रामचंद्र की १९४९ (Hello? Hello, हिंदुस्तान का Dehradun?) की फ़िल्म पतंग के गीत भी बेहद लोकप्रिय हुए
Hello, मैं Rangoon से बोल रहा हूँ
मैं अपनी बीवी रेणुका देवी से बात करना चाहता हूँ, हाँ-हाँ

मेरे पिया, ओ, मेरे पिया गए Rangoon
किया है वहाँ से पहली phone
तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

मेरे पिया गए Rangoon
किया है वहाँ से पहली phone
तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

हम छोड़ के हिंदुस्तान बहुत पछताए, बहुत पछताए
हम छोड़ के हिंदुस्तान बहुत पछताए, बहुत पछताए
हुई भूल जो तुमको साथ ना लेकर आए
हुई भूल जो तुमको साथ ना लेकर आए

हम Burma की गलियों में और तुम हो Dehradun

तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

मेरे पिया गए Rangoon
किया है वहाँ से पहली phone
तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

मेरी भूख-प्यास भी खो गई ग़म के मारे, ग़म के मारे
मेरी भूख-प्यास भी खो गई ग़म के मारे, ग़म के मारे
मैं अधमोई सी हो गई ग़म के मारे
मैं अधमोई सी हो गई ग़म के मारे

तुम बिन साजन जनवरी, फ़रवरी बन गए मई और जून

तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

मेरे पिया गए Rangoon
किया है वहाँ से पहली phone
तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

अजी, तुमसे बिछड़ के हो गए हम संयासी, हम संयासी
अजी, तुमसे बिछड़ के...
तुमसे बिछड़ के हो गए हम संयासी, हम संयासी
खा लेते हैं जो मिल जाए रूखी-सूखी, बासी
खा लेते हैं जो मिल जाए रूखी-सूखी, बासी

अजी, लूंगी बाँध के करें गुज़ारा, भूल गए पतलून

तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

मेरे पिया गए Rangoon
किया है वहाँ से पहली phone
तुम्हारी याद सताती है
तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Chitalkar Ramchandra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link