Dillagi Ne Di Hawa - From Dostana

दिल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआँ उठा
और आग जल गई
तेरी-मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई
तेरी-मेरी दोस्ती,तेरी-मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई
दिल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआँ उठा
और आग जल गई
तेरी-मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई
तेरी-मेरी दोस्ती,तेरी-मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई
दिल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआँ उठा
और आग जल गई

पहले-पहले कम मिले, फिर तो ख़ूब हम मिले
एक मुलाक़ात में, हँस के बात-बात में
जाने तूने क्या कहा, जाने मैंने क्या सुना
जाने तूने क्या कहा, जाने मैंने क्या सुना
तूने किया मज़ाक़, मेरी जान निकल गई
तेरी-मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई
तेरी-मेरी दोस्ती,तेरी-मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई
दिल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआँ उठा
और आग जल गई

दो दिलों के मेल में, इस नज़र के खेल में
ऐसे दिल धड़क गया, शोर दूर तक गया
ऐसे दिल धड़क गया, शोर दूर तक गया
क्या ये ख़ून माफ़ है, ये कोई इन्साफ़ है
आँखों का था कुसूर, छुरी दिल पे चल गई
तेरी-मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई
तेरी-मेरी दोस्ती,तेरी-मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई
दिल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआँ उठा
और आग जल गई

तेरी भी ख़ता नहीं, मेरी भी ख़ता नहीं
तेरी भी ख़ता नहीं, मेरी भी ख़ता नहीं
दोनों पे शबाब है, उम्र ये ख़राब है
शौक़ शायरी का है, शेर ये किसी का है
देखा जो हुस्न-ए-यार तबीयत मचल गई
तेरी-मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई
तेरी-मेरी दोस्ती,तेरी-मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई
दिल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआँ उठा
और आग जल गई
तेरी-मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई
तेरी-मेरी दोस्ती, प्यार में बदल गई
प्यार में बदल गई
प्यार में बदल गई



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link