Pyar Hamen Kis Mod Pe - Satte Pe Satta / Soundtrack Version

तुमने वो क्या देखा जो कहा दीवाना
हमको नहीं कुछ समझ ज़रा समझाना
प्यार में जब भी आँख कहीं लड़ जाये
तब धड़कन और बेचैनी बढ़ जाये
जब कोई गिनता है रातों को तारे
तब समझो उसे प्यार हो गया प्यारे

प्यार तुम्हें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय कोई ये बताए क्या होगा
प्यार हमे किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय कोई ये बताए क्या होगा

बत्तियाँ बुझा दो
अरे बत्ती तो बुझा दे यार
बत्तियाँ बुझा दो कि नींद नहीं आती है
बत्तियाँ बुझाने से भी नींद नहीं आयेगी
बत्तियाँ बुझाने वाली जाने कब आयेगी
शोर न मचाओ वरना भाभी जाग जायेगी

प्यार तुम्हें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय
कोई ये बताये क्या होगा
प्यार हमे किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय कोई ये बताए क्या होगा

प्यार तुम्हें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय कोई ये बताये क्या होगा
प्यार हमे किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय कोई ये बताए क्या होगा

आखिर क्या है ऐसी भी मजबूरी
अरे मिल गए दिल अब भी क्यों है ये दूरी
अरे, दम है तो उनसे छीन के ले आयेंगे
अरे दी न घर वालों ने अगर मंज़ूरी
दम है तो उनसे छीन के ले आयेंगे
अरे दी न घर वालों ने अगर मंज़ूरी
प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय
कोई ये बताये क्या होगा
प्यार हमे किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय, हाय कोई ये बताए क्या होगा



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Gulshan Bawra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link