Poorab Disa Se Perdesi Aaya - From "Suraj Aur Chanda"

पूरब दिशा से परदेशी आया
नैनों के रस्ते मन में समाया
पूरब दिशा से परदेशी आया
नैनों के रस्ते मन में समाया

मन का वो मीत बनके, प्रीतम की प्रीत बनके
प्रीत का गीत बनके होठों पे आया

पूरब दिशा से परदेशी आया
नैनों के रस्ते मन में समाया

जब से वो आया नींद ना आयी
जब से वो आया नींद न आयी
नींद आयी तो राम दुहाई
सपनो में आके मुझे नींद से जगाया
नींद से जगाया

पूरब दिशा से परदेशी आया
नैनों के रस्ते मन में समाया

झूम के मैंने ली अंगड़ाई
झूम के मैंने ली अंगड़ाई
जब सपेरे ने बीन बजाई
नागन पे जाने कैसा जादू चलाया, जादू चलाया

पूरब दिशा से परदेशी आया
नैनों के रस्ते मन में समाया

पूछो ना मेरी प्रेम कहानी
पूछो ना मेरी प्रेम कहानी
बन गयी मैं तो ऐसी दीवानी
सारा ज़माना उसकी याद में भुलाया, याद में भुलाया

पूरब दिशा से परदेशी आया
नैनों के रस्ते मन में समाया
मन का वो मीत बनके, प्रीतम की प्रीत बनके
प्रीत का गीत बनके होठों पे आया

पूरब दिशा से परदेशी आया
नैनों के रस्ते मन में समाया



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link