Hum Jis Raste Pe Chale - Teri Kasam / Soundtrack Version

हम जिस रस्ते पे चले
उस रस्ते पे थी प्रीत खड़ी
प्रीत ने हमको पहना दी
अरमानो की हथकड़ी
तू जहाँ चले मैं वहाँ चलूँ
तू जहाँ रुके मैं वहाँ रुकूँ

हम जिस रस्ते पे चले
उस रस्ते पे थी प्रीत खड़ी
प्रीत ने हमको पहना दी
अरमानो की हथकड़ी
तू जहाँ चले मैं वहाँ चलूँ
तू जहाँ रुके मैं वहाँ रुकूँ

हम अनजाने एक दूजे की जान बने
पहले दो दिल थे अब सौ अरमान बने

हम अनजाने एक दूजे की जान बने
पहले दो दिल थे अब सौ अरमान बने

अरे जान के देखो हम कैसे अनजान बने
जाने कब दिल टकराए
जाने कब आँख से आँख लड़ी

प्रीत ने हमको पहना दी
अरमानो की हथकड़ी
तू जहाँ चले मैं वहाँ चलूँ
तू जहाँ रुके मैं वहाँ रुकूँ
ला ला, ला ला ला
ला ला, ला ला ला

मौसम है या प्यार का एक पैगाम है
इसीलिए ये प्यार बड़ा बदनाम है

मौसम है या प्यार का एक पैगाम है
इसीलिए ये प्यार बड़ा बदनाम है

भूल गए हम दुनिया किसका नाम है
याद रहेंगे हमें हमेशा
ये दिन ये रुत ये घड़ी

प्रीत ने हमको पहना दी
अरमानो की हथकड़ी
तू जहाँ चले मैं वहाँ चलूँ
तू जहाँ रुके मैं वहाँ रुकूँ

देखो अभी सुबह थी हो गयी शाम अभी
दिल फिर तड़पा आया था आराम अभी

देखो अभी सुबह थी हो गयी शाम अभी
हो, दिल फिर तड़पा आया था आराम अभी
अरे अपने दिल पर लिख लो मेरा नाम अभी

ओ छोटे से साजना
तू बातें करता है बड़ी
प्रीत ने हमको पहना दी
अरमानो की हथकड़ी
तू जहाँ चले मैं वहाँ चलूँ
तू जहाँ रुके मैं वहाँ रुकूँ

हम जिस रस्ते पे चले
उस रस्ते पे थी प्रीत खड़ी
प्रीत ने हमको पहना दी
अरमानो की हथकड़ी
तू जहाँ चले मैं वहाँ चलूँ
तू जहाँ रुके मैं वहाँ रुकूँ



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link