Aya Re Khilonewala - Bachpan / Soundtrack Version

आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे

आओ मेरी आँख के तारों
कहाँ गए? ओ, मेरे प्यारों

आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे

शोर क्यूँ मचाती है? ये बरखा, दीवानी
शोर क्यूँ मचाती है? ये बरखा, दीवानी
बरसा घटाओं से, लाखों मन-पानी

मेरी तरह तुम कभी रोए हो?
ओ, सावन के नज़ारों

आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे

भरी है कलियों से हर बाग़ की डाली
भरी है कलियों से हर बाग़ की डाली
मेरी तो झोली में दो फूल थे ख़ाली

छीन लिए वो भी काहे तुमने?
ओ, बेईमान बहारों

आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे

देखो मैंने गुड्डे की शादी है रचाई
देखो मैंने गुड्डे की शादी है रचाई
मेरी प्यारी गुड़िया की बारात है आई

गोरी चली बाबुल के घर से
डोली ले आओ कहारों

आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे

आओ मेरी आँख के तारों
कहाँ गए? ओ, मेरे प्यारों

आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने ले के आया रे, आया रे
आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने ले के आया रे, आया रे

आओ मेरी आँख के तारों
कहाँ गए? ओ, मेरे प्यारों

(आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने ले के आया रे, आया रे)
(आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने ले के आया रे, आया रे)

देखो मैंने गुड्डे की शादी है रचाई
मेरी प्यारी गुड़िया की बारात है आई

गोरी चली बाबुल के घर से
डोली ले आओ कहारों

(आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे)
(आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे)

(आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे)
(आया रे खिलौने वाला, खेल-खिलौने लेके आया रे, आया रे)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link