Chhu Kar Mere Manko (Dance Masti Mix )

छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा?
बदला ये मौसम, लगे प्यारा जग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा?
बदला ये मौसम, लगे प्यारा जग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा?

तू जो कहे, जीवन भर तेरे लिए मैं गाऊँ
तेरे लिए मैं गाऊँ
गीत तेरे बोलों पे लिखता चला जाऊँ
लिखता चला जाऊँ

मेरे गीतों में तुझे ढूँढे जग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा?
बदला ये मौसम, लगे प्यारा जग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा?

आजा, तेरा आँचल ये प्यार से मैं भर दूँ
प्यार से मैं भर दूँ
खुशियाँ जहाँ भर की तुझको नज़र कर दूँ
तुझको नज़र कर दूँ

तू ही मेरा जीवन, तू ही जीने का सहारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा?
बदला ये मौसम, लगे प्यारा जग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा?



Credits
Writer(s): Rajesh Roshan Nagrath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link