Tere Mere Pyar Ka Aisa Nata Hai - Female Version 2

तेरे-मेरे प्यार का ऐसा नाता है
तेरे-मेरे प्यार का ऐसा नाता है
देख के सूरत तेरी दिल को चैन आता है
हो, तेरे-मेरे...

तेरे-मेरे प्यार का ऐसा नाता है
देख के सूरत तेरी दिल को चैन आता है
हो, तेरे-मेरे...

नन्ही-मुन्नी गुड़िया मेरी एक हज़ारों में
नन्ही-मुन्नी, नन्ही-मुन्नी गुड़िया मेरी एक हज़ारों में
तेरे जैसा रूप कहाँ है चाँद-सितारों में

जब से तू घर आई है, लाखों खुशियाँ लाई है
तेरे ही कारण हर मौसम फूल खिल आता है
देख के सूरत तेरी दिल को चैन आता है
हो, तेरे-मेरे...

देख के तुझको यूँ लगता है सब कुछ अपना है

देख के तुझको यूँ लगता है सब कुछ अपना है
ढूँढ रही थी जिसको आँखें, तू वो सपना है

तेरा ऐसा जीवन हो, सारी धरती रोशन हो
नील गगन में जैसे चंदा नूर लुटाता है
देख के सूरत तेरी दिल को चैन आता है
हो, तेरे-मेरे...

तेरे-मेरे प्यार का ऐसा नाता है
देख के सूरत तेरी दिल को चैन आता है
हो, तेरे-मेरे...



Credits
Writer(s): Nida Fazli, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link