Naach Meri Bulbul - Roti / Soundtrack Version

नाच मेरी बुलबुल...
नाच मेरी बुलबुल कि पैसा मिलेगा
कहाँ क़दरदान हमें ऐसा मिलेगा?
Hey, नाच मेरी बुलबुल कि पैसा मिलेगा
कहाँ क़दरदान हमें ऐसा मिलेगा?

घुँघरू बना के पाँवों में बाँध लें
फिर मेहरबान हमें ऐसा मिलेगा

नाच मेरी बुलबुल...
Hey, नाच मेरी बुलबुल कि पैसा मिलेगा
कहाँ क़दरदान हमें ऐसा मिलेगा?

मौसम रंगीन है, आशिक़ शौक़ीन है
मौसम रंगीन है, आशिक़ शौक़ीन है
तो जो चाहे कर ले मौका हसीन है

फिर कब नादान हमें ऐसा मिलेगा?
ऐसा मिलेगा, ऐसा मिलेगा

नाच मेरी बुलबुल...
नाच मेरी बुलबुल कि पैसा मिलेगा
कहाँ क़दरदान हमें ऐसा मिलेगा?

कितना प्यासा है ये पैसे वाला?
कितना प्यासा है ये पैसे वाला?
तो इसको पिला दे तू, ओ, मस्ती का प्याला

कहीं अनजान हमें ऐसा मिलेगा
ऐसा मिलेगा, ऐसा मिलेगा

नाच मेरी बुलबुल...
नाच मेरी बुलबुल कि पैसा मिलेगा
कहाँ क़दरदान हमें ऐसा मिलेगा?

अपनी तमन्ना है...
अपनी तमन्ना है कितनी छोटी
दो हाथ कपडा, दो वक़्त रोटी
अपनी तमन्ना है...

कहाँ पे मकान हमें ऐसा मिलेगा?
ऐसा मिलेगा, ऐसा मिलेगा

नाच मेरी बुलबुल...
Hey, नाच मेरी बुलबुल कि पैसा मिलेगा
कहाँ क़दरदान हमें ऐसा मिलेगा?
Hey, नाच मेरी बुलबुल कि पैसा मिलेगा
कहाँ क़दरदान हमें ऐसा मिलेगा?



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link