Tere Mere Pyar Ka Kissa

तेरे-मेरे प्यार का क़िस्सा चलता है तो चलने दे
तेरे-मेरे प्यार का क़िस्सा चलता है तो चलने दे
दुनिया की आदत है जलना, जलती है तो जलने दे

तेरे-मेरे प्यार का क़िस्सा चलता है तो चलने दे
तेरे-मेरे प्यार का क़िस्सा चलता है तो चलने दे
दुनिया की आदत है जलना, जलती है तो जलने दे
तेरे-मेरे प्यार का क़िस्सा चलता है तो चलने दे

प्यार के मतवालों का दुश्मन होता है संसार सदा
प्यार अगर सच्चा हो, प्रेमी मिलते हैं हर बार सदा
प्यार के मतवालों का दुश्मन होता है संसार सदा
प्यार अगर सच्चा हो, प्रेमी मिलते हैं हर बार सदा

प्यार है दूजा नाम खुदा का, प्यार दिलों में पलने दे
तेरे-मेरे प्यार का क़िस्सा चलता है तो चलने दे
दुनिया की आदत है जलना, जलती है तो जलने दे
तेरे-मेरे प्यार का क़िस्सा चलता है तो चलने दे

मैं तेरा गुलफ़ाम रहूँ, तू मेरी गुलफ़ाम रहे
जब तक दुनिया कायम है, बस तेरा-मेरा नाम रहे
मैं तेरा गुलफ़ाम रहूँ, तू मेरी गुलफ़ाम रहे
जब तक दुनिया कायम है, बस तेरा-मेरा नाम रहे

चाँद तो आख़िर निकलेगा, सूरज को आग उगलने दे
तेरे-मेरे प्यार का क़िस्सा चलता है तो चलने दे
दुनिया की आदत है जलना, जलती है तो जलने दे

तेरे-मेरे प्यार का क़िस्सा चलता है तो चलने दे
तेरे-मेरे प्यार का क़िस्सा चलता है तो चलने दे
तेरे-मेरे प्यार का क़िस्सा चलता है तो चलने दे



Credits
Writer(s): Kulwant Jani, Kishore Sharma, Mahesh R.sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link