Channe Ke Khet Mein (From "Anjaam")

अठरा बरस की कन्वारी काली थी
घूंघट में मुखड़ा छुपाके चली थी
अठरा बरस की कन्वारी काली थी
घूंघट में मुखड़ा छुपाके चली थी
फासी गोरी
फासी गोरी चन्ने के खेत में
हुई चोरी चन्ने के खेत में
पहले तो जुल्मे ने पकड़ी कलाई
फिर उसने चुपके से उंगली दबाई
पहले तो जुल्मे ने पकड़ी कलाई
फिर उसने चुपके से उंगली दबाई

जौरा जौरी
जोरा जोरि चन्ने के खेत में
हुई चोरी चन्ने के खेत में
तू तू तू तू
मेरे आगे पीछे शिकारियों के घेरे
बैठे वहां सारे जवानी के लुटेरे
हाँ
बैठे वहां सारे जवानी के लुटेरे
हारी मैं हारी पुकारके
यहाँ वहाँ देके निहारके
यहाँ वहाँ देके निहारके
जुबां पे चुनरी गिराके चली थी
हाँ
हाथों में कंगन सजाके चली थी
चूड़ी टूटी
चूड़ी टूटी चन्ने के खेत में
जोरा जोरि चन्ने के खेत में
तौबा मेरी तौबा

ऐसे कैसे सब को कहानी मैं बताऊँ
तौबा मेरी तौबा
ऐसे कैसे सब को कहानी मैं बताऊँ
क्या क्या हुआ मेरे साथ रे
कोई भी तो आया न हाथ रे
कोई भी तो आया न हाथ रे
लहंगे में गोटा जादाके चली थी
लहंगे में गोटा जादाके चली थी
बालों में गजरा लगाके चली थी
बाली छूती
बाली छूटि चन्ने के खेत में

ो जोरा जोरि चन्ने के खेत में
अठरा बरस की कन्वारी काली थी
घूंघट में मुखड़ा छुपाके चली थी
फासी गोरी
फासी गोरी चन्ने के खेत में
रे हुई चोरी चन्ने के खेत में
पहले तो जुल्मे ने पकड़ी कलाई
फिर उसने चुपके से उंगली दबाई
जौरा जौरी
जोरा जोरि चन्ने के खेत में
रे हुई चोरी चन्ने के खेत में



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link