Ye Mausam Bhi Gaya

ये मौसम भी गया, वो मौसम भी गया
ये मौसम भी गया, वो मौसम भी गया
अब तो कहो, मेरे सनम, फिर कब मिलोगे?
अब तो कहो, मेरे सनम, फिर कब मिलोगे?

मिलेंगे जब, हाँ-हाँ-हाँ, बारिश होगी
मिलेंगे जब, हाँ-हाँ-हाँ, बारिश होगी

ये मौसम भी गया, वो मौसम भी गया
ये मौसम भी गया, वो मौसम भी गया
अब तो कहो, मेरे सनम, फिर कब मिलोगे?
अब तो कहो, मेरे सनम, फिर कब मिलोगे?

मिलेंगे जब, हाँ-हाँ-हाँ, बारिश होगी
मिलेंगे जब, हाँ-हाँ-हाँ, बारिश होगी

बिन तेरे कहीं कटे ना ये पल, ये दिन, ये रात, मेरे बालमा
अब तो ढूँढे यहाँ हमेशा तुझे मेरी नज़र, मेरी दिलरुबा
होंगी भला कैसे ख़तम तेरी-मेरी ये दूरियाँ?

ये मौसम भी गया, वो मौसम भी गया
ये मौसम भी गया, वो मौसम भी गया
अब तो कहो, मेरे सनम, फिर कब मिलोगे?

मिलेंगे जब, हाँ-हाँ-हाँ, बारिश होगी
मिलेंगे जब, हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, बारिश होगी

क्यूँ बनाए भला बहाने? मुझे लगा गले, ना ऐसे सता
मैं मिटा दूँ तेरी बेचैनी, मेरे हसीं सनम, ज़रा पास आ
मिलके भला मिलने की अब कैसी ये मजबूरियाँ?

ये मौसम भी गया, वो मौसम भी गया
ये मौसम भी गया, वो मौसम भी गया
अब तो कहो, मेरे सनम, फिर कब मिलोगे?
अब तो कहो, मेरे सनम, फिर कब मिलोगे?

मिलेंगे जब, हाँ-हाँ-हाँ, बारिश होगी
मिलेंगे जब, हाँ-हाँ-हाँ, बारिश होगी
मिलेंगे जब, हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, बारिश होगी
मिलेंगे जब, हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, बारिश होगी

हाँ-हाँ-हाँ
हाँ-हाँ-हाँ



Credits
Writer(s): Sameer, Nadeem Saifi, Shravan Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link