Suhana Sama

सहारा इन पलकों को दो
सुहाना समाँ कर तो दो

सहारा इन पलकों को दो
सुहाना समाँ कर तो दो
सुहाना समाँ कर तो दो
सहारा इन पलकों को दो

ये चाँदनी साथ में आई है, दिलरुबा
प्यासे होंठों को आग ये पीने दो
कहीं चाँदनी फिर प्यासी ना हो
ख़्वाबों में जीने दो, दिल यूँ ना तोड़ो

वो आग जो दिल, जिगर जो जला दे हर पल
नूर आईना बनके बिख़र गया, देखो इधर

सुहाना समाँ कर तो दो
सहारा इन पलकों को दो

तूने मेरे बावरे तन-मन में इक आग लगा दी रे
उम्मीद की चूड़ी तूने जो पहनाई जिया मेरा जल गया रे
भूल गया मैं प्यार का सागर, तू ही मेरी पतवार
सारे जहाँ में नहीं कोई दूजा, गूँजे तेरा ये प्यार

ओ, राही, ओ, राही, कहाँ है तेरा ये दिल, हो?
तू आजा यहाँ तेरे सामने है मंज़िल
ओ, राही, ओ, राही, यहाँ हूँ (ओ, राही, ओ, राही, यहाँ हूँ), सीने में है ये दिल (सीने में है ये दिल)
तू आ बसा मेरे नैनों में काजल

सहारा इन पलकों को दो
सुहाना समाँ कर तो दो

ये चाँदनी साथ में आई है, दिलरुबा
प्यासे होंठों को आग ये पीने दो
कहीं चाँदनी फिर प्यासी ना हो
ख़्वाबों में जीने दो, दिल यूँ ना तोड़ो

वो आग जो दिल, जिगर जो जला दे हर पल
नूर आईना बनके बिख़र गया, देखो इधर

सहारा इन पलकों को दो
सुहाना समाँ कर तो दो



Credits
Writer(s): A R Rahman, Iqbal Pathni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link