Tu Mujhe Soch Kabhi

तू मुझे सोच कभी, यही चाहत है मेरी
मैं तुझे 'जान' कहूँ, यही हसऱत है मेरी
मैं तेरे प्यार का अऱमान लिए बैठा हूँ
तू किसी और को चाहे, कभी ख़ुदा ना करे
तू किसी और को चाहे, कभी ख़ुदा ना करे

मेरी महरूम मोहब्बत का सहारा तू है
मेरी महरूम मोहब्बत का सहारा तू है
मैं जो जीता हूँ तो जीने का इशारा तू है
अपने दिल पे तेरा एहसास लिए बैठा हूँ
मैं तेरे प्यार का अऱमान लिए बैठा हूँ
तू किसी और को चाहे, कभी ख़ुदा ना करे
तू किसी और को चाहे, कभी ख़ुदा ना करे

Say you love me baby
I've been waitin' for you
Hey you, woah oh
Say you love me baby

प्यार में शर्त कोई हो तो बता दे मुझको
प्यार में शर्त कोई हो तो बता दे मुझको
'गर ख़ता मुझसे हुई हो तो बता दे मुझको
जहाँ तेरी पे मेरी जान लिए बैठा हूँ
मैं तेरे प्यार का अऱमान लिए बैठा हूँ
तू किसी और को चाहे, कभी ख़ुदा ना करे
तू किसी और को चाहे, कभी ख़ुदा ना करे



Credits
Writer(s): Jalees Sherwani, Wajid Ali, Sajid Ali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link