Ye Kaali Kaali Aankhen

ये काली-काली आँखें, ये गोरे-गोरे गाल
ये तीखी-तीखी नज़रें, ये हिरनी जैसी चाल
ये काली-काली आँखें, ये गोरे-गोरे गाल
ये तीखी-तीखी नज़रें, ये हिरनी जैसी चाल

देखा जो तुझे, जानम, हुआ है बुरा हाल

ये काली-काली आँखें, ये गोरे-गोरे गाल
ये तीखी-तीखी नज़रें, ये हिरनी जैसी चाल

मैं मिला, तू मिली, hey, तू मिली, मैं मिला
मैं मिला, तू मिली, तू मिली, मैं मिला, दुनिया जले तो जले
प्यार करेंगे, तुझ पे मरेंगे, धक-धक दिल ये करे, हा!

उफ़, तेरी दिल्लगी दिल को जलाने लगी
दिलरुबा, तू मुझे नख़रे दिखाने लगी
(ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला-ला)
(ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला-ला)

ग़ैरों की बाँहों में इठला के जाने लगी
ये तेरी बेरुख़ी मुझ को सताने लगी

छोड़ो जी, छोड़ो सनम, ज़िद अपनी छोड़ो, सनम
नाज़ुक है दिल ये मेरा, दिल को ना तोड़ो, सनम
दिल को ना तोड़ो, सनम

ये लंबी-लंबी रातें, आ, कर ले मुलाक़ातें
जाने क्यूँ दिल ये मेरा तेरा ही होना चाहे

ग़ुस्से में लाल ना कर ये गोरे-गोरे गाल

ये काली-काली आँखें, ये गोरे-गोरे गाल
ये तीखी-तीखी नज़रें, ये हिरनी जैसी चाल

ना तू कर खटपट, कर प्यार झट-पट
मेरे आजा तू निकट, कटे प्यार का ticket
ना तू ज़ुल्फ़ें झटक, ना तू पैर पटक
अरे, ऐसे ना मटक, दिल गया है भटक

चेहरे पे तेरे सनम, लैला की हैं शोख़ियाँ
हीर से बढ़ के हैं आँखों की ये मस्तियाँ
(ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला-ला)
(ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला-ला)

Juliet की तरह होंठों पे हैं सुर्ख़ियाँ
देख ले ख़ुद को तू नज़र से मेरी, जान-ए-जाँ

देखी जो तेरी अदा, मैं फ़िदा हो गया
सीने से लग जा ज़रा, जीने का आए मज़ा
जीने का आए मज़ा

ये बिखरी-बिखरी ज़ुल्फ़ें, ये झुकी-झुकी पलकें
ये गोरी-गोरी बाँहें, हम क्यूँ ना तुम्हें चाहें?

ऐसा तो हम ने पहले देखा नहीं कमाल

ये काली-काली आँखें, ये गोरे-गोरे गाल
ये तीखी-तीखी नज़रें, ये हिरनी जैसी चाल



Credits
Writer(s): Anu Malik, Dev Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link