Neend Ud Rahi

नींद उड़ रही है, चैन खो रहा है
जान जा रही है, ये क्या हो रहा है?
नींद उड़ रही है, चैन खो रहा है
जान जा रही है, ये क्या हो रहा है?
ये क्या हो रहा है? ये क्या हो रहा है?

ऐसे ना मुझे देखो, मेरा दिल धड़क रहा है
हाँ, ऐसे ना मुझे देखो, मेरा दिल धड़क रहा है

नींद उड़ रही है, चैन खो रहा है
जान जा रही है, ये क्या हो रहा है?
नींद उड़ रही है, चैन खो रहा है
जान जा रही है, ये क्या हो रहा है?
ये क्या हो रहा है? ये क्या हो रहा है?

ऐसे ना मुझे देखो, मेरा दिल धड़क रहा है
हाँ, ऐसे ना मुझे देखो, मेरा दिल धड़क रहा है

ख़ुशबू-ख़ुशबू बातें तेरी
महका-महका चेहरा तेरा
तेरी बाँहें, तेरी नरमी
साँसों की ये भीनी गरमी

बारिश की बूँदों में, सागर की लहरों में
तुम हो सनम, तुम हो सनम

दीवानी हो गई हूँ, ऐसा लग रहा है
जान जा रही है, ये क्या हो रहा है?
ये क्या हो रहा है? ये क्या हो रहा है?

ऐसे ना मुझे देखो, मेरा दिल धड़क रहा है
हाँ, ऐसे ना मुझे देखो, मेरा दिल धड़क रहा है

धड़कन मेरी सुन लो, जानम
कहती क्या है, सोचो, जानम
तुमसे रिश्ता इतना गहरा
दो ही पल में सदियों जैसा

नग़मों में, साज़ों में, धुन में दिल की
तुम हो सनम, तुम हो सनम

दिल के मंदिरों में तेरा दीप जल रहा है
जान जा रही है, ये क्या हो रहा है?
नींद उड़ रही है, चैन खो रहा है
जान जा रही है, ये क्या हो रहा है?
ये क्या हो रहा है? ये क्या हो रहा है?

ऐसे ना मुझे देखो, मेरा दिल धड़क रहा है
हाँ, ऐसे ना मुझे देखो, मेरा दिल धड़क रहा है
हाँ, ऐसे ना मुझे देखो, मेरा दिल धड़क रहा है
हाँ, ऐसे ना मुझे देखो, मेरा दिल धड़क रहा है



Credits
Writer(s): Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link