Meri Nazar

मेरी नज़र चेहरे से अब तेरे हटे ना
तेरे बिना जान मेरी रात कटे ना
ए, मेरी नज़र चेहरे से अब तेरे हटे ना
तेरे बिना जान मेरी रात कटे ना

ए, देख इधर पतली कमर
बाली उमर, जान-ए-जिगर
मान भी जा कहना, मेरे दिल को ना तड़पा
ए, आ, ए

હવે સાંભળો
हो, गलियों-बाज़ारों में कहीं प्यार बँटे ना
ऐसे पटाने से कभी लड़की पटे ना
हो, गलियों-बाज़ारों में कहीं प्यार बँटे ना
ऐसे पटाने से कभी लड़की पटे ना

अरे, यार सँभल, बचके निकल
चिकने बदन पे ना फ़िसल
करके ऐसी बात मेरे दिल को ना तड़पा
ए, ना, ए, अरे, बाबा ना

जोबन पे ठहरे ना मुड़ी-मुड़ी जाए
चुनरी हवाओं में उड़ी-उड़ी जाए
अंगिया का पैबंद खुला-खुला जाए
रंग कोई इस तन में घुला-घुला जाए

हाँ, उफ़, क्या जवानी है, अंगूरी पानी है
तुझ में है कोई नशा
थोड़ी सी मस्ती है, थोड़ा सा जादू है
मुझ में है थोड़ी हया

अरे, देख इधर पतली कमर
बाली उमर, जान-ए-जिगर
मान भी जा कहना, मेरे दिल को ना तड़पा
ए आ, अरे आ, ए आ, अरे, आ ना

मेरी नज़र चेहरे से अब तेरे हटे ना
तेरे बिना जान मेरी रात कटे ना
हो, गलियों-बाज़ारों में कहीं प्यार बँटे ना
ऐसे पटाने से कभी लड़की पटे ना

अब ना जिया पे चले मेरा ज़ोर
तू तो लगे मुझ को कोई चितचोर
आ, बाँध ले दिल से दिल की तू डोर
रानी, मचाती है क्यूँ इतना शोर?

जाने दे, जाने दे, ना छेड़ जाने दे
रस्ते में है क्यूँ खड़ा?
क़ातिल निगाहों पे, तेरी अदाओं पे
मैं तो हुआ रे फ़िदा

अरे, यार सँभल, बचके निकल
चिकने बदन पे ना फ़िसल
करके ऐसी बात मेरे दिल को ना तड़पा
ए ना, अरे ए, अरे, बाबा ना

मेरी नज़र चेहरे से अब तेरे हटे ना
तेरे बिना जान मेरी रात कटे ना
Hey, गलियों-बाज़ारों में कहीं प्यार बँटे ना
ऐसे पटाने से कभी लड़की पटे ना

अरे, देख इधर पतली कमर
बाली उमर, जान-ए-जिगर
मान भी जा कहना, मेरे दिल को ना तड़पा

અવે ચાલને, બહું થઈ ગયું



Credits
Writer(s): Sameer, Aadesh Srivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link