Aayee Hai Diwali - Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya / Soundtrack Version

आ-रा-रा-रा-रा, ओ, मेरे सजना
ફટાકડા फूटने वाला है, दे ताली

आई है दीवाली, सुनो जी घरवाली
आई है दीवाली, सुनो जी घरवाली
तेरे कँगने ने दिल धड़काया है

लगे सजना मेरा (आ-रा-रा-रा-रा)
लगे सजना मेरा (आ-रा-रा-रा-रा)
लगे सजना मेरा आज पगलाया है
हो, लगे सजना मेरा आज पगलाया है

आई है दीवाली, सुनो जी घरवाली
तेरे कँगने ने दिल धड़काया है

आ-रा-रा-रा-रा-रा-रा, सजना पगलाया है
आ-रा-रा-रा-रा-रा-रा, सजना पगलाया है

तेरा सिंगार लाया बहार
आया रे आया, तुझपे हमको प्यार
मर्दों का क्या? बे-दर्दों का क्या?
क्या जानो तुम, क्या होता है प्यार
क्यूँ भला हम करें तुमपे ऐतबार?

बोले होंठों की लाली, डोले कानों की बाली
तेरी चुनरी ने जलवा दिखाया है

लगे सजना मेरा (आ-रा-रा-रा-रा)
हाँ, लगे सजना मेरा (आ-रा-रा-रा-रा)
लगे सजना मेरा आज पगलाया है
हाँ, लगे सजना मेरा आज पगलाया है

चारों तरफ़ दीये जल रहे
देखो जी देखो, ये क्या कह रहे
कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना
हम जानते हैं ये क़िस्सा पुराना
ना करो दिल्लगी, छोड़ो सताना

तू ये माने, ना माने, हम हैं तेरे दीवाने
देखो, मौसम मोहब्बत का आया है

लगे सजना मेरा (आ-रा-रा-रा-रा)
लगे सजना मेरा (आ-रा-रा-रा-रा)
हाँ, लगे सजना मेरा आज पगलाया है
ओ, लगे सजना मेरा आज पगलाया है

हो-हो, हो-हो-हो-हो
हो-हो, हो-हो-हो-हो

यारों, मेरी मानो, मियाँ-बीवी के रिश्ते को जानो
हो, प्यारों, ओ, मेरे प्यारों, क्या है जीवन, तुम ये पहचानो
छोड़ो, छोड़ो, छोड़ो तकरार
कर लो, कर लो, कर लो प्यार

हो, चाहे नख़रेवाली, घरवाली है घरवाली
हो, चाहे नख़रेवाली, घरवाली है घरवाली
सारा संसार इसमें समाया है

लगे सजना मेरा (आ-रा-रा-रा-रा)
लगे सजना मेरा (आ-रा-रा-रा-रा)
लगे सजना मेरा आज पगलाया है
ओ, लगे सजना मेरा आज पगलाया है

आई है दीवाली, सुनो जी घरवाली
तेरे कँगने ने दिल धड़काया है

आ-रा-रा-रा-रा-रा-रा, सजना पगलाया है
आ-रा-रा-रा-रा-रा-रा, सजना पगलाया है



Credits
Writer(s): Himesh Vipin Reshammiya, Sudhakar Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link