Phoolon Ka Taaron Ka

फूलों का तारों का, सबका कहना है
"एक हज़ारों में मेरी बहना है"
सारी, उमर, हमें संग रहना है

फूलों का तारों का, सबका कहना है
"एक हज़ारों में मेरी बहना है"
सारी, उमर, हमें संग रहना है
फूलों का तारों का, सबका कहना है

जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर
तब से सारे जीवन के सपने हैं चूर
जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर
तब से सारे जीवन के सपने हैं चूर

आँखों में नींद ना, मन में चैना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है
सारी, उमर, हमें संग रहना है
फूलों का तारों का, सबका कहना है

देखो हम तुम दोनों हैं एक डाली के फूल
मैं न भूला तू कैसे मुझको गई भूल
देखो हम तुम दोनों हैं एक डाली के फूल
मैं न भूला तू कैसे मुझको गई भूल

आ मेरे पास आ, कह जो कहना है
"एक हज़ारों में मेरी बहना है"
सारी, उमर, हमें संग रहना है
फूलों का तारों का, सबका कहना है

जीवन के दुखों से, यूँ डरते नहीं हैं
ऐसे बच के सच से गुज़रते नहीं हैं
जीवन के दुखों से, यूँ डरते नहीं हैं
ऐसे बच के सच से गुज़रते नहीं हैं

सुख की है चाह तो, दुख भी सहना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है
सारी, उमर, हमें संग रहना है
फूलों का तारों का, सबका कहना है
"एक हज़ारों में मेरी बहना है"
ए, ल-ल-ला-ल-ला-ल-ल-ल-ल-ला
एक हज़ारों में मेरी बहना है
ओ, ल-ल-ला-ल-ला-ल-ल-ल-ल-ला



Credits
Writer(s): Raju Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link