Saathi Tera Pyar (From "Insaniyat")

साथी, तेरा प्यार पूजा है
तेरे सिवा कौन मेरा दूजा है, यार?

ओ, साथी, हो-हो
हो, मितवा, हो-हो

साथी, तेरा प्यार पूजा है
तेरे सिवा कौन मेरा दूजा है, यार?
साथी, तेरा प्यार पूजा है
तेरे सिवा कौन मेरा दूजा है, यार?

इतने दिनों के बाद ये सूरत देखी है
इक भगवान की टूटी मूरत देखी है
हो, इतने दिनों के बाद ये सूरत देखी है
इक भगवान की टूटी मूरत देखी है

पूजा के ये फूल ना बिखरे
प्यार की माला टूटे ना

साथी, तेरा प्यार पूजा है
तेरे सिवा कौन मेरा दूजा है, यार?
साथी, तेरा प्यार पूजा है
तेरे सिवा कौन मेरा दूजा है, यार?

काश, तुझे मैं अपनी उमर ये दे पाती
मौत अगर यूँ आती, मर कर जी जाती
काश, तुझे मैं अपनी उमर ये दे पाती
मौत अगर यूँ आती, मर कर जी जाती

छूटे दुनिया, पर हाथों से
हाथ तेरा ये छूटे ना

साथी, तेरा प्यार पूजा है
तेरे सिवा कौन मेरा दूजा है, यार?

ओ, साथी, हो-हो
हो, मितवा, हो-हो

साथी, तेरा प्यार पूजा है
तेरे सिवा कौन मेरा दूजा है, यार?



Credits
Writer(s): Anjaan, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link